Army Day 2022: लड़ाकू वर्दी में भारतीय सेना के जवानों ने किया मार्च
Army Day 2022: दिल्ली में भारतीय सेना की पैराशूट रेजिमेंट के कमांडो नई डिजिटल लड़ाकू वर्दी में सेना दिवस परेड के दौरान मार्च करते हुए दिखें. पहली बार नई वर्दी का दृश्य सार्वजनिक तौर पर प्रस्तुत किया गया.
नई डिज़ाइन की गई आर्मी कॉम्बैट यूनिफ़ॉर्म में मल्टीकैम छलावरण गियर को बदल दिया है और इसके बजाय रैखिक क्षैतिज पिक्सेलयुक्त पैटर्न को बनाया गया है जिसका मतलब तत्परता और स्थिरता को बढ़ावा देता है.
नई वर्दी में छलावरण पैटर्न भारतीय सेना द्वारा अलग-अलग रंग संयोजनों का उपयोग करके डिज़ाइन किया गया है. नई लड़ाकू वर्दी भी पर्यावरण के अनुकूल है. इसमें कम से कम पंद्रह पैटर्न बने हैं. इसमें चार अलग-अलग फैब्रिक का उपयोग किया गया है.
भारतीय सेना की नई वर्दी कठोर तापमान, विस्फोटक फटने और हवा के दबाव में उतार-चढ़ाव जैसी कठिन परिस्थितियों का सामना करने के लिए इंजीनियर किया गया है यह सैनिकों को अधिक आराम प्रदान करने वाला माना जाता है.
दिल्ली के कैंट परेड ग्राउंड में सेना दिवस पर भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने परेड का निरीक्षण किया.
भारतीय आर्मी दिवस के मौके पर सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने भारतीय आर्मी के जवानों को संबोधित किया साथ ही सभी में नया जोश भरते हुए चीन और पाकिस्तान पर निशाना साधा है.
इस दौरान जनरल एमएम नरवणे ने मेजर अनिल कुमार और मेजर महिंदर सिंह को सेना पदक प्रदान किया.