LOC पर पाकिस्तानियों को भारतीय सेना ने सबक सिखाया, BAT का एक घुसपैठिया ढेर

भारतीय सेना ने पाकिस्तान को LOC पर सबक सिखाया है. नियंत्रण रेखा पर सेना के खिलाफ पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) के हमले को नाकाम कर दिया है.

By Amitabh Kumar | July 27, 2024 10:54 AM
an image

भारतीय सेना ने पाकिस्तान के मंसूबों पर पानी फेर दिया है. डिफेंस सोर्स के हवाले से एएनआई ने खबर दी है कि भारतीय सेना के जवानों ने नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना के खिलाफ पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) के हमले को नाकाम कर दिया है. हमले में शामिल BAT टीम में पाकिस्तान सेना के रेगुलर जवान के शामिल होने का शक है. इसमें उनके SSG कमांडो भी शामिल हैं, जो आतंकवादी संगठनों के साथ मिलकर काम करते हैं.

चिनार कॉर्प्स ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी दी और शेयर किए गए एक पोस्ट में लिखा- नियंत्रण रेखा पर मच्छल सेक्टर के कामकारी में एक अग्रिम चौकी पर अज्ञात कर्मियों के साथ गोलीबारी हुई है. इसमें एक पाकिस्तानी शख्स ढेर कर दिया गया है. इलाके में ऑपरेशन जारी है.

Read Also : Jammu Kashmir Encounter: कुपवाड़ा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान शहीद, मेजर रैंक के अधिकारी समेत चार घायल

ऑपरेशन में पांच जवान घायल

‘बैट’ में आम तौर पर पाकिस्तानी सेना के स्पेशल टीम के जवान और आतंकवादी शामिल होते हैं. सूत्र ने कहा कि भारतीय सेना के सतर्क जवानों ने आज सुबह कमकारी सेक्टर में ‘बॉर्डर एक्शन टीम’ के हमले को नाकाम कर दिया. एक पाकिस्तानी घुसपैठिया मारा गया है.

दो घुसपैठिये पीओके की ओर भागे

घंटों चली भीषण गोलीबारी के बीच दो घुसपैठिये पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में भाग गए. तीन घुसपैठियों के ग्रुप ने उत्तर कश्मीर जिले के त्रेहगाम सेक्टर में कुमकडी चौकी के पास अग्रिम चौकी पर ग्रेनेड फेंका. इसके बाद गोलीबारी की. भारतीय जवानों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. मुठभेड़ में पांच जवान घायल हो गए, जिनमें से एक ने बाद में दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि एक कैप्टन समेत चार घायल सेना के जवानों को बेस अस्पताल ले जाया गया है. घायल सैनिकों में से एक की हालत गंभीर बनी हुई है.

Loc पर पाकिस्तानियों को भारतीय सेना ने सबक सिखाया, bat का एक घुसपैठिया ढेर 3

पीएम मोदी ने पाकिस्तान को दिया कड़ा संदेश

देश ने शुक्रवार को 25वां करगिल विजय दिवस मनाया. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया. उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश आतंकवाद और छद्म युद्ध का उपयोग करके प्रासंगिक बने रहने का प्रयास कर रहा है, लेकिन दुश्मन के नापाक मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा. मोदी ने पाक को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पाकिस्तान ने अतीत से कोई सबक नहीं लिया है. प्रधानमंत्री का यह बयान जम्मू क्षेत्र में आतंकवादी घटनाएं बढ़ने के बीच आया.

Exit mobile version