18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत और चीन सीमा विवाद के बीच भारतीय सेना ने दिया अदम्य साहस का परिचय, गृह राज्य मंत्री ने ट्वीट किया वीडियो

भारत और चीन के सीमा विवादों के बीच गृह राज्य मंत्री किशन रेड्डी ने भारतीय सेना का वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें दिखाया गया है कि किस प्रकार वो हमारी सीमा की सुरक्षा कर रहें हैं.

भारत और चीन के सीमा विवादों के बीच गृह राज्य मंत्री किशन रेड्डी ने भारतीय सेना का वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें दिखाया गया है कि किस प्रकार वो हमारी सीमा की सुरक्षा कर रहें हैं. इस वीडियो को ट्वीट करते हुए राज्य मंत्री ने लिखा कि भारतीय सीमा का प्रेरणा दायक और अद्भुत वीडियो जो लद्दाख के उत्तरी भागों किस प्रकार सुरक्षित कर रहे हैं.

इससे पहले चीन के पिपुल्स लेबरेशन ऑफ आर्मी ने अपनी सेना का हजारों पैराशूटस और बख्तर बंद वाहनों के साथ युद्धाभ्यास और एक वीडियो पोस्ट किया था. जिसका वीडियो चीनी मीडिया ने शेयर किया था. विशेषज्ञों के अनुसार यह ऑपरेशन चंद घंटों में पूरा कर लिया गया.

इससे पहले लेफ्टिनेंट जनरल राजेन्द्र सिंह ने कहा था कि यह गतिरोध चीन की तरफ से पैदा किया गया है. इसलिए तुरंत इसका समाधान निकल जाने की उम्मीद नहीं थी, लेकिन जो बयान जारी हुआ है, वह सकारात्मक है. इससे लगता है कि अभी बातचीत और होगी उसके बाद ही पूर्वी लद्दाख में कायम गतिरोध खत्म होगा.

अब भारत चीन सीमा विवाद पर सियासत भी शुरू हो चुकी है, राहुल गांधी ने भी इस पर तंज कसते हुए कहा था कि सब को मालूम है ‘सीमा’ की हक़ीक़त लेकिन, दिल के ख़ुश रखने को, ‘शाह-यद’ ये ख़्याल अच्छा है. दरअसल, गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि भारत की रक्षा नीति की वैश्विक स्तर पर स्वीकार्यता बढ़ी है. पूरी दुनिया यह मानती है कि अमेरिका और इजराइल के बाद अगर कोई देश है जो अपनी सीमाओं की रक्षा करने में समर्थ है तो वो भारत है.

बता दें कि दोनों देशों के बीच लगभग एक महीने से तनातनी है, की मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चीनी सेना फिंगर 4 तक भारतीय सीमा पर घुस गई है. दरअसल चीनी सेना की आपत्ति ये है कि भारत बॉर्डर पर सड़क क्यों बना रहा है जबकि भारत का कहना है सड़क वाली जगह बॉर्डर से दूर और उसका इलाका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें