Kupwara operation: एलओसी पर पाकिस्तान ने एक बार फिर घुसपैठ करने की कोशिश की है. हालांकि भारतीय सेना ने उसके नापाक इरादों को पूरी तरह से विफल कर दिया है. दरअसल जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार से एक पाकिस्तानी आतंकवादी भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा था. जिसे सेना के जवानों ने मार गिराया है. पाकिस्तान की तरफ से दोनों सेनाओं के बीच चल रहे संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया. रविवार को एक सैन्य बयान में इसकी जानकारी दी गई.
In breach of ongoing ceasefire b/w India & Pak across LoC,infiltration or BAT action was attempted in Keran sector, Kupwara on Jan 1. Own troops deployed foiled the bid&eliminated the terrorist,identified as Pak's Mohd Shabbir Malik;one AK47 & 7 grenades recovered: Army officials pic.twitter.com/iOjv1J37W2
— ANI (@ANI) January 2, 2022
मीडिया को जानकारी देते हुए मेजर जनरल अभिजीत एस पेंढारकर ने बताया कि आतंकवादी की पहचान एक पाकिस्तानी नागरिक मोहम्मद शब्बीर मलिक के रूप में की गई है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से लगातार घुसपैठ जारी है. आतंकवादी के सामानों की तलाशी ली गई जिसमें उसके पास से पाकिस्तानी का पहचान पत्र और वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट मिला है. उसके पास से गोला बारूद जैसे दूसरे हथियार भी बरामद हुए हैं. वहीं, उन्होंने यह भी बताया कि पाकिस्तानी सेना से एक हॉटलाइन संचार भी भारतीय सेना ने किया है जिसमें उन्हें मारे गए घुसपैठिए के शव वापस लेने का संदेश दिया गया है.
Also Read: Jharkhand Weather Updates: ठंड से कब मिलेगी राहत, कब तक छाया रहेगा कोहरा, क्या बारिश के भी हैं आसार
पेंढारकर ने बताया कि 1 जनवरी 2022 को दोपहर करीब तीन बजे नियंत्रण रेखा पर पठानी सूट और काली जैकेट पहने गोला बारूद से लैंस घुसपैठिए को पाकिस्तान सेना के नियंत्रण वाले क्षेत्रों से लाइन पार करते हुए पाया गया. सेना की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि एलओसी के पार दोनों सेनाओं बीच संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन पाकिस्तान की तरफ से किया गया. कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में बॉर्डर एक्शन टीम(बैट) की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया.