Loading election data...

दुश्मन का ड्रोन मार गिराने वाला स्वदेशी सिस्टम तैयार, जानें क्या है खूबियां

MoS Defence in Lok Sabha रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने लोकसभा में शुक्रवार को एक सवाल के जवाब में जानकारी देते हुए बताया देश में स्वदेशी एंटी ड्रोन सिस्टम तैयार कर लिया गया है. यह सिस्टम दुश्मन के ड्रोन को खोजने, पीछा करने और उसे मार गिराने में सक्षम है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2021 10:56 PM

MoS Defence in Lok Sabha रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने लोकसभा में शुक्रवार को एक सवाल के जवाब में जानकारी देते हुए बताया देश में स्वदेशी एंटी ड्रोन सिस्टम तैयार कर लिया गया है. यह सिस्टम दुश्मन के ड्रोन को खोजने, पीछा करने और उसे मार गिराने में सक्षम है. उन्होंने बताया कि देश की सुरक्षा चुनौतियों को देखते हुए भारत ने रूस से एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम की खरीद की है और यह भारत का संप्रभु निर्णय है. उन्होंने कहा कि इससे हमारी रक्षा तैयारियों को बल मिलेगा.

बता दें कि एस-400 मिसाइल सिस्टम से भारत को अपनी सुरक्षा को और मजबूत करने में मदद मिलेगी. 15 अक्टूबर 2016 को भारत और रूस के बीच इस मिसाइल सिस्टम को लेकर सरकार के स्तर पर समझौता हुआ था. यह सौदा करीब 40 हजार करोड़ रुपये का है. यह दुनिया की एक सबसे बेहतरीन एयर डिफेंस सिस्टम है. यह एक मोबाइल सिस्टम है. यानी इसे आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है. इस सिस्टम में एक बेहद बड़े ट्रक पर रडार, मिसाइलें और लॉन्चर तैनात किए जाते है. इस पूरे सिस्टम को कुछ ही मिनट के भीतर फायर करने के लिए तैयार किया जा सकता है.

वहीं, रक्षा राज्य मंत्री भट्ट ने एक अन्य सवाल के जवाब में बताया कि पिछले दो साल में वायुसेना के कुल सात लड़ाकू विमान दुर्घटना के शिकार हुए. जिसकी जांच वायुसेना कर रही है. उन्होंने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त विमानों में एक मिराज 2000 विमान भी शामिल है और यह कुछ दिनों पहले एमपी में हादसे का शिकार हो गया था. उन्होंने कहा कि सरकार इन हादसो को रोकने के लिए जरूरी कदम उठा रही है.

Also Read: IRCTC ने बदला खाने का मेन्यू, वंदे भारत में सफर के दौरान यात्रियों को मिलेगा स्वादिष्ट डिश

Next Article

Exit mobile version