Indian Army: भारतीय सेना के जवानों को दिया गया वीरता पुरस्कार, जानिए किसे मिला कौन-सा सम्मान?

Indian Army: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नायक देवेंद्र प्रताप सिंह को दूसरे सर्वोच्च शांतिकालीन वीरता पुरस्कार कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया. उन्होंने इस साल 29 जनवरी को पुलवामा में एक ऑपरेशन का हिस्सा थे, जहां उन्होंने असाधारण बहादुरी दिखाते हुए दो कट्टर आतंकवादियों को मार गिराया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2022 8:59 PM

Indian Army: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नायक देवेंद्र प्रताप सिंह को दूसरे सर्वोच्च शांतिकालीन वीरता पुरस्कार कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया. वहीं, भारतीय सेना के 8 जवानों शौर्य चक्र प्रदान किए गए, जिसमें से दो सिपाही कर्ण वीर सिंह और गनर जसबीर सिंह को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है.

नाइक देवेंद्र प्रताप ने दो कट्टर आतंकियों को मार गिराया था

नाइक देवेंद्र प्रताप सिंह इस साल 29 जनवरी को पुलवामा में एक ऑपरेशन का हिस्सा थे, जहां उन्होंने असाधारण बहादुरी दिखाते हुए दो कट्टर आतंकवादियों को मार गिराया था. भारतीय सेना के शौर्य चक्र पुरस्कार विजेताओं में मेजर नितिन धानिया, अमित दहिया, संदीप कुमार, अभिषेक सिंह, हवलदार घनश्याम और लांस नायक राघवेंद्र सिंह शामिल हैं.


एक्सल को मरणोपरांत मिलेगा वीरता पुरस्कार

भारतीय सेना के कुत्ते ‘एक्सल’ को मरणोपरांत वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. बता दें कि 29 राष्ट्रीय राइफल में कुत्ते एक्सल की तैनाती थी. पिछले महीने जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकवाद विरोधी अभियान में वह शहीद हो गया था. इस स्वतंत्रता दिवस पर उसे वीरता पुरस्कार से नवाजा जाएगा. भारतीय सेना और आतंकियों के बीच देर रात चली इस मुठभेड़ में आतंकियों ने एक्सल को गोली मार दी थी, जिसके वह पहले घायल हो गया था और फिर बाद में जाकर उसे दम तोड़ दिया.

Also Read: Partition of India:विभाजन पर VIDEO जारी कर BJP ने जवाहर लाल नेहरू पर साधा निशाना, कांग्रेस ने किया पलटवार

Next Article

Exit mobile version