Indian army news today: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना द्वारा सिजफायर उल्लंघन(pakistan ceasefire violation ) कर भारतीय पोस्ट को निशाना बनाया गया और गोलियां दागी गई. जिसमें भारतीय सेना(Indian Army) के एक जवान की शहादत हुइ है. वहीं दूसरे जवान को घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.
मामला शनिवार सुबह का है. जब नौशेरा में भारतीय सेना के पोस्ट पर अचानक पाकिस्तानी सेना के द्वारा गोलीबारी शुरू कर दी गई. पाकिस्तानी सेना ने इस दौरान मोर्टार भी दागे.
अचानक शुरू हुए इस हमले में भारतीय सेना के हवलदार पाटिल संग्राम शिवाजी शहीद हो गए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक और जवान को घायल हालत में अस्पताल ले जाया गया है.वहीं भारतीय सेना के तरफ से भी जवाबी कार्रवाई किए जाने की खबर सामने आई है.
Havaldar Patil Sangram Shivaji lost his life in ceasefire violation by Pakistan in Nowshera sector, Rajouri district today: 16 Corps, Indian Army
(Photo source: 16 Corps, Indian Army) https://t.co/RSBRdwDQ5P pic.twitter.com/S5DFQhboJO
— ANI (@ANI) November 21, 2020
Also Read: Coronavirus News: देश में फिर गहराया कोरोना का संकट, गुजरात-MP में नाइट कर्फ्यू तो राजस्थान में धारा-144 लागू, जानें अन्य राज्यों का हाल
गौरतलब है कि पाकिस्तानी सेना सीमा पार से आतंकियो को भारत में घुसाने के लिए काफी प्रयास कर रही है. भारतीय सेना के द्वारा लगातार इन नापाक मंसूबे पर पानी फेरा जा चूका है. हाल में ही भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के नगरोटा इलाके में चार आतंकियों को मार गिराया था. जो ट्रक में छुपकर जा रहे थे. इन दहशतगर्दों के तार आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद से जुड़े हुए थे.
वहीं शनिवार को जम्मू-कश्मीर के अवंतिपुरा से जैश ए मोहम्मद के ही दो और आतंकियों को दबोचा गया है. जिनके पास से कई विवादित सामान भी बरामद हुए हैं.
Two terrorist associates of Jaish-e-Mohammad arrested, incriminating material recovered from them: Awantipora District Police, Jammu and Kashmir
— ANI (@ANI) November 21, 2020
Posted by: Thakur Shaktilochan