20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jet Pack: चीन-पाकिस्तान की अब खैर नहीं, 50 KM की रफ्तार से उड़कर दुश्मनों के छक्के छुड़ायेंगे भारतीय सैनिक

जेट पैक सूट, जैसा की नाम से पता चलता है कि यह एक प्रकार का सूट है, जिसमें हवाई जहाज की तरह उड़ान भरने की ताकत है. जिसे आदमी पहनता है और सीधे जेट बन जाता और हवा में तैरने लगता है. बेंगलुरु में आयोजित एयर शो में इसे प्रदर्शनी में शामिल किया गया है.

भारतीय सेना के पराक्रम से पूरी दुनिया वाकिफ है. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार भारतीय सेना को लगातार मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ा रही है. भारतीय सेना के पराक्रम को अगर करीब से देखना है, तो बेंगलुरु में आयोजित देश के सबसे बड़े एयर शो में आपको आना होगा. इस एयर शो में भारतीय सेना की ताकत का आंदाजा लग जाएगा. इस बार के एयर शो में सबसे आकर्षण का केंद्र होने वाला है, Jet Pack. यह ऐसी तकनीक है, जिसके सहारे आदमी सीधे हवा में उड़ सकता है. आपने इसे वायरल वीडियो में जरूर देखा होगा, लेकिन अब इस तकनीक से भारतीय सेना लैस होने वाली है. तो आइये इसकी खासियत के बारे में जानें.

जेट पैक सूट क्या है और इससे भारतीय सेना को क्या होगा लाभ

जेट पैक सूट, जैसा की नाम से पता चलता है कि यह एक प्रकार का सूट है, जिसमें हवाई जहाज की तरह उड़ान भरने की ताकत है. जिसे आदमी पहनता है और सीधे जेट बन जाता और हवा में तैरने लगता है. बेंगलुरु में आयोजित एयर शो में इसे प्रदर्शनी में शामिल किया गया है. इस जेट पैक को भारत में ही तैयार किया जा रहा है. बताया जा रहा है भारतीय सेना ने उत्तरी सीमाओं पर तैनात सैनिकों के लिए 48 जेटपैक खरीदने का टेंडर जारी कर दिया है.

जेट पैक पहनकर 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरा जा सकता है

भारतीय सेना में जिस जेट पैक सूट को शामिल किया जा रहा है, उसे पहनकर 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरा जा सकता है. आदमी एक या दो मिनट नहीं, बल्कि 10 मिनट तक धरती से हवा में उठ सकते हैं.

Also Read: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय सेना को भविष्य के लिए तैयार रहने को कहा, आखिर क्या है कारण

40 किलोग्राम वजन है जेट पैक का, उठा सकता है 80 किलोग्राम भार

बताया जा रहा है कि जेट पैक सूट जेट जिसका वजन 40 किलोग्राम है, वह अपने साथ 80 किलोग्राम भार लेकर उड़ सकता है. पहाड़ी क्षेत्र हो, बर्फीला क्षेत्र हो या फिर रेगिस्तान, सभी जगह पर इस जेट सूट को आराम से इस्तेमाल किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें