नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि भारत की सेना दुनिया की सबसे शक्तिशाली सेना हो सरकार इसके लिए प्रयास कर रही है. आज भारत के पास दुनिया की सबसे बड़ी वार मशीन है. प्रधानमंत्री आज एनसीसी रैली (NCC Rally) को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हम रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर काम कर रहे हैं. हम आत्मनिर्भरता के अनेक लक्षणों को साकार होते देख रहे हैं. एक समय होगा जब भारत पूरी दुनिया को हथियार सप्लाई करेगा.
एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि कोरोना के पूरे कालखंड में लाखों लाख कैडेट्स ने देश भर में जिस प्रकार प्रशासन, समाज के साथ मिलकर काम किया है वो प्रशंसनीय है. हमारे संविधान में जिन नागरिक कर्तव्यों की बात कही गई है, वो निभाना सभी का दायित्व है. आपके मेहनत को पूरी दुनिया देख रही है. यह जज्बा हमेशा बरकरार रहना चाहिए.
पीएम मोदी ने सबसे पहले दिल्ली के करिअप्पा ग्राउंड में एनसीसी की रैली में एनसीसी कैडेट्स की परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली. मोदी ने कहा कि आज फिटनेस और स्पोट्स को भारत में प्रमुखता से अपनाया जा रहा है. फिट इंडिया अभियान और योग को प्रोत्साहन देने के लिए एनसीसी में भी विशेष कार्यक्रम चलाया जा रहा है.
पीएम मोदी ने कहा कि अपने बच्चों को युवा साथियों को अनावश्यक दबाव से मुक्त कर उनकी अपनी रूची के आधार पर आगे बढ़ने का माहौल बनाया जा रहा है. युवाओं के लिए विशेष अवसर पैदा किये जा रहे हैं. युवा इन अवसरों का जितना लाभ उठायेंगे, उतना ही हमारा देश आगे बढ़ेगा. सबका साथ, सबका विकास ही हमारा मंत्र है. इस मंत्र के साथ आत्मनिर्भर भारत की सिद्धी पूरी होगी.
पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया के जिस भी देश में समान जीवन में अनुशासन होता है, ऐसे देश सभी क्षेत्रों में अपना परचम लहराते हैं. और भारत में समाज जीवन में अनुशासन लाने की बहुत बड़ी भूमिका एनसीसी ला सकती है. आपको भी इस बात का ध्यान रखना होगा कि एनसीसी के बाद भी आपने जीवन में अनुशासन की यह भावना बरकरार रहे और आप अपने आस पास के लोगों को भी अनुशासन का पाठ जरूर पढ़ाएं.
Addressing the NCC Rally. Watch. https://t.co/NZM0oegqGm
— Narendra Modi (@narendramodi) January 28, 2021
पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार यह प्रयास कर रही है कि एनसीसी की भूमिका का और अधिक विस्तार कैसे हो सकता है. सीमा और तटीय क्षेत्रों में सुरक्षा नेटवर्क को और अधिक मजबूत करने के लिए एनसीसी की भागिदारी को बढ़ावा दिया जा रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले साल 15 अगस्त को यह घोषणा की गयी थी कि तटीय और सीमावर्ती क्षेत्रों के लगभग 175 जिलों में एनसीसी कैडेट्स को नयी जिम्मेदारी दी जायेगी.
मोदी ने कहा कि इसपर काम हो रहा है. भारतीय वायु सेना, भारतीय सेना और भारतीय जल सेना इस काम के लिए करीब एक लाख एनसीसी कैडेट्स को ट्रेनिंग दे रहे हैं. इनमें से एक तिहाई कैडेट्स लड़कियां हैं. मोदी ने कहा कि आपके अनुशासन और लगन को देखकर आपपर भरोसा और गहरा होता जा रहा है. उम्मीद है आपकी बढ़ती भूमिका से देश के विकास में मदद मिलेगी.
Posted By: Amlesh Nandan.