भारत ने एक नहीं दो – दो कोरोना वैक्सीन का निर्माण करने में सफलता हासिल की है. वैक्सीनेशन की इजाजत मिलने के बाद अब लोगों को वैक्सीन दी जा रही है. भारत की यह वैक्सीन सिर्फ अपने देश ही नहीं पड़ोसी देशों की भी मदद कर रही है. कई देश भारत की इस वैक्सीन की मांग कर रहे हैं.
ब्लूमबर्ग ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि भारत की वैक्सीन कई देशों में भेजी जा रही है जिनमें पड़ोसी देश नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान, सेशेल्स और मॉरीशस शामिल हैं. भारत इन देशों को 20 मिलियन डोज सप्लाई कर रहा है.
खबर है कि इस वैक्सीन की सप्लाई कुछ पड़ोसी देशों को मुफ्त में दी जा सकती है. ऐसा इसलिए किया जा सकता है कि भारत इन देशों की पहले भी मदद करता रहा है और कोरोना संक्रमण के दौरान वैक्सीन भेजकर भारत इन देशों की मदद करना चाहता है. कोरोना वैक्सीन की पहली खेप अगले दो सप्ताह में भेजी जायेगी.
इन देशों में कोरोना वैक्सीन भेजे जाने के बाद भारत सरकार लैटिन अमेरिका, अफ्रीका और पूर्व सोवियत गणराज्यों के देशों को वैक्सीन सप्लाई करेगी. कई देश हैं जिन्होंने भारतीय कोरोना वैक्सीन को लेकर दिलचस्पी दिखायी है. ब्राजील ने भी 20 लाख कोविशील्ड की डोज डिमांड की है इसके अलावा 12 से 14 देश ऐसे हैं जिन्होंने भारत बॉयोटेक की कोरोना वैक्सीन में अपनी रूची दिखायी है. इनमें अमेरिका, ब्रिटेन के साथ स्विट्जरलैंड, बहरीन, ऑस्ट्रिया सहित कई देश शामिल हैं.