महेंद्र सिंह धौनी के साथ- साथ भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाजों में गिने जाने वाले सुरेश रैना ने भी शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास से लिया. सुरेश रैना ने जुलाई 2020 में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 साल पूरे किये थे. संन्यास के बाद सुरेश रैना ने एक इमोशनल चिठ्ठी ट्वीटर पर पोस्ट किया है. इस चिठ्ठी में सुरेश रैना ने पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी, अपने परिवार और अफने फैन्स के बारे में लिखा है.
https://twitter.com/ImRaina/status/1294959385215549441
पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने अपने चिट्ठी में लिखा कि अपने संन्यास को लेकर मेरे मन में मिलेजुले विचार आ रहे हैं. गली में क्रिकेट खेलने से लेकर भारतीय टीम तक सफर मैंने तय किया. मेरे देश में और हर कोई जो इस यात्रा का हिस्सा रहा है. “उन्होंने आगे कहा कि मेरी कई सर्जरी हुई और कई बार असफलताओं के भी क्षण आये जब मुझे लगा की अब आगे नहीं जा पाउंगा, लेकिन मैं कुछ भी करने के लिए नहीं रुका और इस मुकाम तक पहुंच पाया.
बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने परिवार और कोचों का भी शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने उनके खेलने के दिनों में उनका साथ दिया. उन्होंने कहा कि “यह एक अविश्वसनीय सफर था, जो उन लोगों के बिना संभव नहीं होता, जिन्होंने मेरे करियर में उतार-चढ़ाव के दौरान मेरा समर्थन किया. यह यात्रा मेरे माता-पिता, मेरी प्यारी पत्नी प्रियंका के समर्थन और बलिदान के बिना संभव नहीं हो सकती थी. रैना ने धोनी को एक दोस्त और संरक्षक के रूप में मार्गदर्शन करने के लिए भी धन्यवाद दिया.
बता दें कि मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने वाले सुरेश रैना ने 226 वनडे मैचों की 194 पारियों में 35 बार नाबाद रहते हुए 35 से ज्यादा के औसत से 5 शतक और 36 अर्धशतकों के साथ 5615 रन बनाये हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने से पहले रैना ने आखिरी वनडे साल 2018 में खेला था.अगर टी 20 फॉर्मेट के स्कोर की बात करें तो यहां भी रैना ने शानदार बल्लेबाजी की है. रैना ने 78 मैचों में 1604 रन बनाये हैं जिसमें से 1 शतक और 5 अर्धशतक भी शामिल हैं.