भारत रक्षा क्षेत्र में देशी तकनीक और देशी अविष्कार पर जोर दे रहा है. 123 तेजस फाइटर में लगभग 51 फीसद में देशी रडार लगेगा. उत्तम रडार को भारत में ही बनाया गया है. यह रडार इजरायल के रडार को रिप्लेस करेंगे. इसके पहले बैच के जहाज इस भारतीय तकनीक से लैस होंगे. भारतीय वायुसेना को दिये जाने वाले 123 तेजस में से 40 तैयार हैं बाकि के 83 तेजस फरवरी तक तैयार होंगे.
डीआरडीओ के चेयरमैन सतीष रेड्डी ने एक अंग्रेजी वेबसाइट से बातचीत के दौरान कहा, 21 वीं सदी के तेजस में हमने उत्तम रडार लगाया है. इस रडार ने हमारे परीक्षण में अच्छा काम किया है. . हमने एमओयू किया है. इसका अर्थ है कि 83 में से 63 में देशी रडार लगेगा. इस रडार का निर्माण बेंगलुरु में हुआ है.
Also Read:
इस फैसले से पेट्रोल – डीजल की बढ़ती कीमत पर लगी रोक, जानें तेल कपंनियों ने क्या लिया फैसला
यह रडार दुश्मन के ठिकानों को पहचानने और वहां से हाई रिजोल्यूशन में तस्वीर लेने में सक्षम हैं. तेजस में पहले इजरायली कंपनी का डएलटीए का रडार था जिसे अब बदला जा रहा है. इस रडार की खासियत है कि हवा में, जमीन में और समुद्र में सटीक निशाना लगाने में सक्षम है. इसे दूसरे रडार की तुलना में सबसे सर्वश्रेष्ठ बताया जा रहा है. यह दुश्मनों के ठिकानों की तलाश भी करेगा और दुश्मन के रडार से खुद को बचाकर भी रखेगा. यह एक साथ दुश्मन के कई ठिकानों की तलाश कर रहा है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डिफेंस पर बजट प्रस्तावों पर आज चर्चा में भारत को डिफेंस के मामले में और सक्षम बनाने पर जोर दिया. वेबिनार को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हथियार और मिलिट्री उपकरण बनाने का सदियों पुराना अनुभव है.
Also Read: Kisan Andolan : किसान नेता ने कहा, अगर दिल्ली पुलिस गिरफ्तार करने आयेगी उनका घेराव कीजिए
बजट में आर्मी के आधुनिकीकरण के लिए 19 प्रतिशत ज्यादा पैसे मिले हैं. इसी तरह, वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए कैपिटल आउटले 18.75 प्रतिशत बढ़कर 1.13 लाख करोड़ रुपये हो गया है. फिलहाल डिफेंस के लिए आवंटन कुल जीडीपी1.63 प्रतिशत पर है.