दुबई में तंगी से परेशान भारतीय प्रवासी की आचनाक चमकी किस्मत, जीती 24 करोड़ की लॉटरी
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी अबू धाबी में एक प्रवासी भारतीय ने 12 मिलियन दिरहम (लगभग 24 करोड़ रुपये) की लॉटरी जीती है.
देने वाला जब भी देता देता छप्पडर फाड़ के- फिल्म हेरा फेरी का ये गाना दुबई में रहने वाले एक प्रवाली भारतीय के ऊपर सटीक बैठता है. संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी अबू धाबी में एक प्रवासी भारतीय ने 12 मिलियन दिरहम (लगभग 24 करोड़ रुपये) की लॉटरी जीती है. दुबई में रहने वाले 51 वर्षीय जॉर्ज जैकब्स ने यूएई की राजधानी अबू धाबी में आयोजित ऑनलाइन बिग टिकट रैफल में भाग लिया, जिसमें उनकी किस्मत चमक गई.
अबू धाबी मीडिया के अनुसार, 51 वर्षीय जॉर्ज जैकब्स एक चिकित्सा उपकरण विक्रेता हैं. पिछले कुछ समय से वित्तीय कठिनाइयों का सामना कर रहे जैकब्स ने कहा कि यह पैसा उनके लिए एक बड़ी राहत लेकर आया है. इससे उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी. जैकब्स ने 30 नवंबर को टिकट खरीदा था. वह पिछले दो साल से ऑनलाइन टिकट खरीद रहे थें. एक रफल टिकट की कीमत 500 दिरहम होती है, लेकिन 1,000 दिरहम देने पर दो टिकट के साथ एक मुफ्त टिकट मिल जाती है.
पत्नी तथा बेटे के साथ दुबई में रहने वाले जैकब्स ने कहा कि लकी ड्रॉ उनके लिये वरदान बनकर आया है क्योंकि वह वित्तीय परेशानियों का सामना कर रहे थे. टिकट आधिकारिक वेबसाइट, डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू बिग टिकट डॉट कॉम या बिग टिकट स्टोर से खरीदे जा सकते हैं.