सेना ने 2021 में टॉप कमांडरों समेत 133 आतंकियों को किया ढेर, घाटी में अब भी छिपे हैं 38 पाकिस्तानी आतंकी
जम्मू कश्मीर में 38 पाकिस्तानी आतंकी अभी मौजूद है. भारतीय खुफिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इस सभी आतंकियों को पाकिस्तान में तैयार किया गया है. इनका एकमैात्र मकसद है भारत में हिंसा फैलाना. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि 38 आतंकियों में से अधिकतर लश्कर के आतंकी है.
जम्मू कश्मीर में 38 पाकिस्तानी आतंकी अभी मौजूद है. भारतीय खुफिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इस सभी आतंकियों को पाकिस्तान में तैयार किया गया है. इनका एकमैात्र मकसद है भारत में हिंसा फैलाना. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि 38 आतंकियों में से अधिकतर लश्कर के आतंकी है. इसके अलावा जैश ए मोहम्मद संगठन से हैं.
रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि जम्मू कश्मीर के अलग अलग इलाकों में ये आतंकी छिपे हो सकते हैं. बताया गया है कि पाकिस्तान से ट्रेड आतंकी श्रीनगर, कुलगाम, पुलवामा और बारामुला के अलावा कई और इलाकों में आतंकी छिपे हैं. ये जम्मू-कश्मीर को दहलाने के इरादे से छिपे हैं.
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में आये दिन सुरक्षा बलों का आतंकियों से मुठभेड़ हो रहा है. कल से कुलगाम में चल रहे मुठभेड़ में जवानों ने दो आतंकी को ढेर कर दिया है. उससे पहले श्रीनगर मुठभेड़ में भी एक आतंकी को जवानों ने मार गिराया. लेकिन इसके बाद भी कई आतंकियों अभी भी घाटी में छिपे हैं.
आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि घाटी में चल रहे आतंकवाद विरोधी अभियानों पर इस साल कई शीर्ष कमांडरों सहित 133 आतंकवादी मारे गए हैं. लेकिन अभी भी जम्मू कश्मीर में कई आंतकी छिपे हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि ये आतंकी आम नागरिकों को खिलाफ कर अपने संगठन में शामिल करने की गलत मंशा से काम कर रहे हैं. इन्हें पाकिस्तान से ट्रेनिंग हर तरह की सहायता भी मिल रही है.
वहीं, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि एलओसी पर विभिन्न आतंकियों कैंपों पर बड़ी संख्या में आतंकी मौजूद हैं. दो से तीन सौ की संख्या में आतंकी जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को अंजाब देने की फिराक में ठहरे हुए है. जाहिर है पाकिस्तान आईएसआई के जरिए भारत को अशांत करने के अपने नापाक मंसूबे पर फिर से जी जान से जुटा है.
Posted by: Pritish Sahay