Loading election data...

भारत में बनी यह खतरनाक गन, 50 किमी तक लगा सकती है निशाना

भारत आत्मनिर्भरता की तरफ बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना काल में भारत को आत्मनिर्भरता का रास्ता दिखाया और तकनीक, उद्योग के मामले में हमारे कदम इस तरफ बढ़ रहे हैं. भारत रक्षा के क्षेत्र में भी आत्मनिर्भर हो रहा है. भारत में निर्मित हॉवित्जर एडवांस्ड टिल्ड आर्टिलरी गन सिस्टम (Howitzer Advanced Towed Artillery Gun System) का ट्रायल चल रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2020 3:15 PM
an image

भारत आत्मनिर्भरता की तरफ बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना काल में भारत को आत्मनिर्भरता का रास्ता दिखाया और तकनीक, उद्योग के मामले में हमारे कदम इस तरफ बढ़ रहे हैं. भारत रक्षा के क्षेत्र में भी आत्मनिर्भर हो रहा है. भारत में निर्मित हॉवित्जर एडवांस्ड टिल्ड आर्टिलरी गन सिस्टम (Howitzer Advanced Towed Artillery Gun System) का ट्रायल चल रहा है.

Also Read: कुवारें लड़के लड़कियों का लगता है मेला, अपनी मर्जी से शादी करने की आजादी

इस गन में कई खासियत है जो इसे और खतरनाक बनाता है. बंदूक को डीआरडीओ ने बनाया है. इस बंदूक को बनाने को दौरान भारतीय सेना की जरूरतों को विशेष ध्यान रखा गया है. इस बंदूक में 50 किमी लंबी दूरी पर भी निशाना लगाने की क्षमता है.

न्यूज एजेंसी ने गन की ट्रायल का एक वीडियो जारी किया है जिसमें देखा जा सकता है कि इसकी ताकत कितनी है. इस बंदूक (ATAGS ) को डीआरडीओ के आयुध रिसर्च और ​डेवलपमेंट विभाग ने विकसित किया है और इसका उत्पादन देश की मल्टीनेशनल कंपनी भारत फोर्ज करेगी.

Also Read: corona vaccine update कम से कम तीन साल तक नहीं मिलेगा मास्क से छुटकारा, करना होगा हर नियम का पालन

इस बंदूक के निर्माण में 95 फीसदी कंटेंट स्वदेशी बताया गया है. बीएफएल के अलावा, महिंद्रा डिफेंस नैवल सिस्टम, टाटा पावर स्ट्रैटजिक और पब्लिक सेक्टर की ऑर्डिनेंस फैक्टरी बोर्ड भी डेवलपमेंट व उत्पादन में पार्टनर हैं.

Exit mobile version