इमरान खान पर हमले के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा, पाकिस्तान की घटना पर करीब से रख रहे नजर

गुरुवार को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के हकीकी आजादी रैली के दौरान पंजाब प्रांत के वजीराबाद में उनके कंटेनर-ट्रक पर हमला किया गया, जिसमें उनके पैर में गोली लगी है.

By KumarVishwat Sen | November 3, 2022 6:57 PM

नई दिल्ली : पाकिस्तान के वजीराबाद में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर कातिलाना हमले के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि जो घटना अभी हुई है, हम उस पर करीब से नजर रखे हुए हैं. उन्होंने कहा कि हम इस घटनाक्रम पर आगे भी नजर बनाए रखेंगे. इसके साथ ही, विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा कि चीन-पाकिस्तान के हालिया संयुक्त बयान में भारतीय केंद्र शासित क्षेत्र जम्मू-कश्मीर के बारे में कई अवांछित संदर्भ और हमने ऐसे बयानों को लगातार खारिज किया है.

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हमेशा भारत का अविभाज्य अंग

भारतीय विदेश मंत्रालय ने चीन-पाकिस्तान के संयुक्त बयान पर कहा कि केंद्र शासित क्षेत्र जम्मू-कश्मीर, लद्दाख हमेशा से भारत के अभिन्न और अविभाज्य अंग हैं और रहेंगे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम चौधरी ने कहा कि हमने चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे पर चीन और पाकिस्तान को लगातार विरोध और चिंताओं से अवगत कराया, क्योंकि इसमें भारत के संप्रभु क्षेत्र में परियोजनाएं शामिल हैं. हम उस क्षेत्र में यथास्थिति को बदलने के लिए ऐसी परियोजनाओं का उपयोग करने के किसी भी प्रयास को दृढ़ता से खारिज करते हैं.

इमरान की गाड़ी पर हमला, पैर में लगी गोली

बता दें कि गुरुवार को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के हकीकी आजादी रैली के दौरान पंजाब प्रांत के वजीराबाद में उनके कंटेनर-ट्रक पर हमला किया गया, जिसमें उनके पैर में गोली लगी है. मीडिया की खबरों के अनुसार, यह घटना पंजाब के वजीराबाद कस्बे के अल्लाहवाला चौक के पास हुई. जियो टीवी के वीडियो फुटेज के अनुसार, 70 वर्षीय इमरान खान के दाहिने पैर में गोली लगी है. हमले के समय वह जिस कंटेनर में सवार थे, उससे उतार कर पुलिस उन्हें एक बुलेट प्रूफ वाहन में ले गई.

Also Read: इमरान खान पर जानलेवा हमला, फायरिंग में पूर्व पाक पीएम समेत 9 घायल, हमलावर ने कही ये बात
हमलावर मौके से किया गया गिरफ्तार

पाकिस्तान के खबरिया टीवी चैनल जियो टीवीके अनुसार, इमरान खान की रैली पर हमला मामले में एक व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस उसे किसी अज्ञात स्थान पर ले गई है. शुरू में बताया गया था कि इमरान खान सुरक्षित हैं, जबकि कुछ लोग घायल हुए हैं. हालांकि, बाद में पता चला कि इमरान खान भी घायल हैं और उनके पैर में गोली लगी है. ऐसी भी खबरें हैं कि इमरान खान के करीबी सीनेटर फैसल जावेद भी इस हमले में घायल हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version