आईएनएस सुमित्रा से बचकर! भारत ने 11 समुद्री लुटेरों से बचाई 19 पाकिस्तानी नाविकों की जान
ताजा हमला लाल सागर और अन्य महत्वपूर्ण व्यापारिक मार्गों पर मालवाहक जहाजों पर ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों द्वारा किये गये हमलों की शृंखला के बीच देखने को मिला है. इससे दो दिन पहले भारतीय नौसेना के युद्धपोत आइएनएस विशाखापत्तनम ने एक वाणिज्यिक तेल टैंकर जहाज पर लगी आग को बुझाने का काम किया था.
भारतीय नौसेना समुद्री डाकुओं को सबक सिखाने में लगी हुई है. इस संबंध में भारतीय रक्षा अधिकारी ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि एक खास ऑपरेशन के तहत, भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस सुमित्रा ने कोच्चि के तट से लगभग 800 मील दूर सशस्त्र समुद्री डाकुओं के द्वारा अपहरण कर लिये गये मछली पकड़ने वाले जहाज अल नामी को बचा लिया है. नाव के चालक दल को सुरक्षित बचाने के लिए भारतीय नौसेना के समुद्री कमांडो ने ऑपरेशन में हिस्सा लिया. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में भारतीय नौसेना का यह दूसरा सफल ऑपरेशन समुद्री डकैतों के खिलाफ चलाया गया. भारतीय नौसेना के युद्धपोत क्षेत्र में सुरक्षा प्रदान करने के लिए हिंद महासागर क्षेत्र के चारों ओर तैनात हैं.
भारतीय नौसेना की ओर से बताया गया कि आईएनएस सुमित्रा ने दूसरे सफल एंटी पाइरेसी ऑपरेशन को अंजाम दिया है और 19 चालक दल के सदस्यों और जहाज को सशस्त्र सोमाली समुद्री डाकुओं से बचाया. सोमालिया के पूर्वी तट पर एक और सफल समुद्री डकैती विरोधी अभियान को अंजाम दिया गया है. इसमें मछली पकड़ने वाले जहाज अल नईमी और उसके चालक दल (19 पाकिस्तानी नागरिकों) को 11 सोमाली समुद्री डाकुओं से बचाया गया है.
INS Sumitra carries out 2nd successful Anti Piracy Ops – Rescuing 19 crew members and vessel from armed Somali pirates.
— Press Trust of India (@PTI_News) January 30, 2024
Indian Naval Ship Sumitra, having thwarted the piracy attempt on FV Iman, has carried out yet another successful anti-piracy operation off the East Coast of… pic.twitter.com/sHVJQIeSDG
आइएनएस सुमित्रा ने ईरान के झंडे वाले एक जहाज को कराया मुक्त
इससे पहले सोमवार को खबर आई थी कि सोमालिया के पूर्वी तटीय क्षेत्र में तैनात भारतीय नौसैनिक युद्धपोत आइएनएस सुमित्रा ने ईरान के झंडे वाले एक जहाज और उसके चालक दल के 17 सदस्यों को सुरक्षित रिहा कराने का काम किया. कुछ समुद्री लुटेरों ने जहाज का अपहरण कर लिया था. मामले को लेकर अधिकारियों ने बताया कि भारतीय नौसेना ने रविवार देर रात जहाज से मिली अपहरण की सूचना पर फौरन कार्रवाई की. जैसे ही ईरानी फिशिंग वेसल ईमान से खतरे का अलार्म बजा, डिस्ट्रेस कॉल आयी. अरब सागर के पास अदन की खाड़ी में तैनात आइएनएस सुमित्रा ने तुरंत रेसपॉन्ड किया. इसके बाद सुमित्रा ने तेजी से उसकी तरफ स्पीड बढ़ा दी.
In a major mission, the Indian naval warship INS Sumitra rescued a hijacked fishing vessel Al Naemi with armed pirates around 800 miles off the coast of Kochi. The Marine Commandos of the Indian Navy took part in the operation to rescue the crew of the boat safely. This was the… pic.twitter.com/cIAl3sfTtZ
— ANI (@ANI) January 30, 2024
भारतीय नौसेना की ओर से क्या कहा गया
भारतीय नौसेना के प्रवक्ता ने कहा कि ‘हिंद महासागर क्षेत्र में जलदस्यु रोधी और समुद्री सुरक्षा अभियानों में भारतीय नौसैनिक युद्धपोतों की तैनाती समुद्र में सभी जहाजों और नाविकों की सुरक्षा के प्रति भारतीय नौसेना के दृढ़संकल्प को दर्शाने का काम करती है. मिशन ने हिंद महासागर क्षेत्र में समुद्री डकैती रोधी और समुद्री सुरक्षा अभियानों पर भारतीय नौसेना के जहाजों को तैनात किया, जो समुद्र में सभी जहाजों और नाविकों की सुरक्षा के प्रति भारतीय नौसेना के संकल्प का प्रतीक है.
भाषा इनपुट के साथ