कितना मजबूत है भारत का पासपोर्ट? जानें टॉप 5 देशों के नाम

Indian Passport Ranking: दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की रैंकिंग जारी हो गई है, जिसमें भारत की रैंकिंग में गिरावट आई है और अमेरिका टॉप-5 देशों की सूची से बाहर हो गया है. वहीं, नेपाल और पाकिस्तान का पासपोर्ट सबसे खराब पासपोर्ट वाले देशों में शामिल है.

By Aman Kumar Pandey | January 9, 2025 11:00 AM

Indian Passport Ranking: हेनले पासपोर्ट इंडेक्स ने दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट वाले देशों की सूची जारी की है, जो कि पहली छमाही के लिए है. इस सूची में देशों की रैंकिंग इस आधार पर की गई है कि उनका पासपोर्ट कितने देशों में वीजा मुक्त यात्रा की सुविधा प्रदान करता है. यह सूची इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) से प्राप्त डेटा पर आधारित है. इस बार भारत की रैंकिंग में गिरावट आई है और अब यह 85वें स्थान पर है, जबकि पिछले साल यह 80वें स्थान पर था. भारत के पासपोर्ट पर भारतीय नागरिक 57 देशों में वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं. वहीं, सिंगापुर इस सूची में पहले स्थान पर है. इस साल अमेरिका टॉप-5 देशों में नहीं है. पाकिस्तान का पासपोर्ट सबसे खराब माना गया है, जो कि सोमालिया से भी पीछे है.

इसे भी पढ़ें: शीत लहर के कारण स्कूलों बंद, देखें लिस्ट, फिर कब से खुलेंगे स्कूल

दुनिया के टॉप-5 सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट वाले देशों में सिंगापुर पहले नंबर पर है, क्योंकि यहां के पासपोर्ट पर लोग बिना वीजा के 195 देशों में यात्रा कर सकते हैं. दूसरे नंबर पर जापान है, जहां के पासपोर्ट पर 193 देशों में वीजा फ्री यात्रा की जा सकती है. तीसरे स्थान पर फ्रांस, जर्मनी, इटली और स्पेन हैं, जिनके पासपोर्ट पर लोग 192 देशों में वीजा फ्री जा सकते हैं. चौथे स्थान पर ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, आयरलैंड, नीदरलैंड, नॉर्वे, स्वीडन और लक्जमबर्ग हैं, जिनके नागरिक 191 देशों में वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं. पांचवें स्थान पर बेल्जियम, पुर्तगाल, ब्रिटेन, स्विटजरलैंड और न्यूजीलैंड हैं, जिनके पासपोर्ट पर 190 देशों में वीजा फ्री यात्रा की जा सकती है. अमेरिका इस बार 9वें नंबर पर है, क्योंकि वहां के पासपोर्ट पर 186 देशों में वीजा फ्री यात्रा की सुविधा है.

इसे भी पढ़ें: कोहरे के कारण रेलवे ने 30 से अधिक ट्रेनें रद्द की, देखें लिस्ट

वहीं, दुनिया के सबसे खराब पासपोर्ट की बात करें तो अफगानिस्तान 106वें, सीरिया 105वें, इराक 104वें, पाकिस्तान और यमन 103वें, सोमालिया 102वें और नेपाल 101वें स्थान पर हैं. इन देशों की रैंकिंग इस कारण कमजोर है क्योंकि इनमें से अधिकांश देश युद्ध, आतंकवाद, ड्रग स्मगलिंग और गरीबी जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: तंगतोड़ा’ साधु कौन हैं? जिनका UPSC से कठिन होता है इंटरव्यू!

Next Article

Exit mobile version