Indian Passport: किसी भी देश का नागरिक जब विदेशी यात्रा करता है तो उसकी सबसे बड़ी ताकत उसके देश का पासपोर्ट होता है. पिछले कुछ सालों में भारतीय पासपोर्ट (Indian Passport) तेजी से मजबूत हुआ है. इंडियन पासपोर्ट की मजबूती को देखते हुए 58 देशों ने हमारे नागरिकों के लिए वीजा की (Visa Free Country) आवश्यकता को खत्म कर दिया है. भारत के लोग इन देशों में कभी भी यात्रा कर सकते हैं.
Indian Passport पर इन देशों में एंट्री
हेनली पासपोर्ट इंडेक्स 2024 की रिपोर्ट की मानें तो इंडियन पासपोर्ट (Indian Passport) को दुनिया में तातकवर के मामले में 82वें नंबर पर रखा गया है. ताकतवर पासपोर्ट की मदद से विदेशी यात्रा करने वाले यात्रियों को वीजा हासिल करने में कम दिक्कतो का सामना करना पड़ता. आइए जानते है किन देशों में बिना वीजा के इंडियन पासपोर्ट पर आप यात्रा कर सकते हैं.
Also Read: LOC पर पाकिस्तानियों को भारतीय सेना ने सबक सिखाया, BAT का एक घुसपैठिया ढेर
इन देशों में बिना वीजा के एंट्री (Visa Free Country) |
फिजी ,मार्शल आइलैंड, माइक्रोनीशिया, नियू , पलाउ आइलैंड , समाओ , तुवालू वनुआटू , ईरान , जॉर्डन ,ओमान, कतर ,अल्बानिया, सर्बिया, बारबाडोस, ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड, डोमिनिका, ग्रेनेडा, हैती ,जमैका ,मोंटेसेराट , सेंट किट्स एंड नेविस, सेंट विंसेट एंड ग्रेनेजियन्स, त्रिनिदाद, टोबैगो, कंबोडिया ,इंडोनेशिया ,भूटान ,सैंट लुसिया, लाओस, मकाओ, मालदीव, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका, थाईलैंड, तिमोर-लेस्ते, बोलीविया, गैबॉन, गिनी-बिसाऊ, मेडागास्कर, मॉरिटानिया ,मॉरीशस ,मोजाम्बिक,रवांडा, सेनेगल, सेशल्स, सिएरा लियोन सोमालिया, तंजानिया, टोगो, ट्यूनीशिया, जिम्बाब्वे ,केप वर्डे आइलैंड, कोमोरो आइलैंड, बुरुंडी, कजाकिस्तान और एल साल्वाडोर. |
किन देशों में सबसे ज्यादा भारतीय (Indian Passport)
दुनिया के जिन 10 देशों में सबसे ज्यादा भारतीय है. उन देशों के नाम यूनाइटेड अरब अमीरात, संयुक्त राज्य अमेरिका, सिंगापुर, थाईलैंड, मलेशिया, यूनाइटेड किंगडम, कैनडा, ऑस्ट्रेलिया, सऊदी अरब और नेपाल है.
सिंगापुर का पासपोर्ट सबसे मजबूत ( Singapore Passport)
सभी देशों के पासपोर्ट की रैंकिंग का पता लगाने के लिए हेनली पासपोर्ट इंडेक्स इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (IATA) के डेटा का इस्तेमाल करता है. इस लिस्ट में नंबर एक की पोजीशन पर सिंगापुर है. यहां के नागरिक बिना वीजा के दुनिया के 195 देशों की यात्रा कर सकते हैं. टॉप 5 देशों की लिस्ट में फ्रांस, जर्मनी, स्पेन और यूनाइटेड किंगडम शामिल हैं. वहीं संयुक्त राज्य अमेरिका का पासपोर्ट 8वें पर खिसक गया है.
Also Read: Weather Today UP: 27-28 जुलाई यूपी के इन 25 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, जानें मौसम का हाल