Loading election data...

भारत के शिक्षक ने जीता 7 करोड़ के इनाम का ग्लोबल टीचर पुरस्कार तो मां ने लगाया गले और पिता के निकले आंसू, वीडियो में देखें वो खास पल

Global Teacher Prize 2020 : महाराष्ट्र के सोलापुर जिला परिषद स्कूल के एक प्राइमरी शिक्षक ने ग्लोबल टीचर पुरस्कार कर भारत का मान बढ़या है. 7 करोड़ रुपये के इनामी राशि के ग्लोबल टीचर पुरस्कार को भारत के रणजीत सिंह डिसले ने गुरुवार को जीता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2020 12:44 PM

Global Teacher Prize 2020 : आसमनों से कहो अगर हमारी उड़ान देखना है तो अपना कद ऊंचा कर लें – इस कहावत को महाराष्ट्र के एक प्राइमरी टीचर ने सच साबित कर दिया है. महाराष्ट्र के सोलापुर जिला परिषद स्कूल के एक प्राइमरी शिक्षक ने ग्लोबल टीचर पुरस्कार कर भारत का मान बढ़या है. 7 करोड़ रुपये के इनामी राशि के ग्लोबल टीचर पुरस्कार को भारत के रणजीत सिंह डिसले ने गुरुवार को जीता है.

रणजीत सिंह डिसले को बतौर ग्लोबल टीचर पुरस्कार के लिए चुने जाने पर 7 करोड़ की इनामी राशि मिली है. बता दें कि पहली बार किसी भारतीय को दुनिया का सर्वश्रेठ टीचर होने का सम्मान हासिल हुआ है.रणजीत सिंह डिसले को लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने और भारत में त्वरित-प्रतिक्रिया (QR) कोडित पाठ्यपुस्तक क्रांति को गति देने के उनके प्रयासों के लिए इस पुरस्कार से नवाजा गया है.

Also Read: GHMC Election Results, Kangana Ranaut: हैदराबाद नगर निगम चुनाव में BJP की बढ़त पर कंगना ने लगाई कांग्रेस की क्लास, ट्वीट कर कही ये बात

महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के परितेवाडी गाँव के 32 वर्षीय रंजीतसिंह डिसाले ने 2014 में वर्के फाउंडेशन द्वारा स्थापित इस वार्षिक पुरस्कार के लिए दुनिया भर के 10 फाइनलिस्टों में से विजेता बन कर उभारें. लंदन के नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम में संपन्न हुए समारोह में हॉलीवुड के एक्टर स्टीफन फ्राय इस पुरस्कार की घोषणा की. वहीं, डिसले ने घोषणा की कि वह अपनी पुरस्कार राशि का आधा हिस्सा अपने साथी प्रतिभागियों को उनके अतुल्य कार्य में सहयोग के लिए देंगे.

Next Article

Exit mobile version