लाइव अपडेट
रेलवे ने सभी रेल संग्रहालयों, हेरिटेज गैलरी और विरासत पार्क को 15 अप्रैल तक किया बंद
कोरोना वायरस के चलते रेलवे ने सभी रेल संग्रहालयों, विरासत वीथी और विरासत पार्क को 15 अप्रैल तक बंद करने का आदेश दिया.
रेलवे ने लोगों से ज्यादा जरूरी न हो तो यात्रा करने से बचने की अपील की
रेल मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित 12 लोगों ने हाल ही में 2 अलग-अलग ट्रेनों से सफर किया है. इनमें से 8 ने 13 मार्च को दिल्ली से आंध्र प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के जरिए रामागुंडम की यात्रा की. इनके अलावा 4 ने 16 मार्च को गोदान एक्सप्रेस से मुंबई से जबलपुर तक सफर किया. रेलवे ने लोगों ने अपील की है कि बहुत ही ज्यादा जरूरी न हो तो पैसेंजर या लंबी दूरी की ट्रेनों से यात्रा करने से बचें.
जनता कर्फ्यू के मद्देनजर दिल्ली में मेट्रो सेवा कल यानी रविवार 22 मार्च को बंद रहेगी
22 मार्च से ट्रेनों में नो कैटरिंग
आइआरसीटीसी ने ऐलान किया है कि मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में कैटरिंग सुविधा 22 मार्च से अगले आदेश तक बंद रहेगी. फूड प्लाजा, रिफ्रेशमेंट रूम, जन आहार और सेल किचन भी पूरी तरह बंद रहेंगे. प्रीपेड ट्रेनों में भोजन की आपूर्ति करने वाली स्थिर इकाइयां काम करना जारी रखेंगी.
जनता कर्फ्यू के कारण देश में शनिवार की मध्यरात्रि (12 बजे) से रविवार रात दस बजे के बीच कोई पैसेंजर ट्रेन रवाना नहीं होगी. हालांकि जो ट्रेन सुबह सात बजे तक खुल चुकी होंगी, उनके परिचालन पर असर नहीं पड़ेगा और वह अपने गंतव्य तक बिना रुकावट पहुंचेंगी. खबर ये भी मिल रही है कि मेल-एक्सप्रेस व इंटरसिटी एक्सप्रेस भी रविवार सुबह चार बजे से रात 10 बजे तक नहीं चलेंगी. इस तरह कुल 2400 पैसेंजर और 1300 मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहेंगी.
राजधानी के किराए से भी सस्ता हुआ फ्लाइट फेयर
कोरोना वायरस का खौफ पूरे देश में छाया हुआ है। लोगों ने ज्यादातर अपनी यात्राओं को रद्द कर दिया है। कई ट्रेनें खाली जा रही हैं तो वहीं फ्लाइट में भी कई उड़ानें सिर्फ 25 से 30 पैसेंजर्स के साथ ही हो रही हैं। कई एयरलाइंस ने अपने किराए में भारी कटौती कर दी है। पटना दिल्ली रूट का फ्लाइट का किराया राजधानी एक्सप्रेस की एसी थ्री से भी सस्ता हो गया है। पटना से राजधानी एक्सप्रेस एसी थ्री का किराया 2275 रुपये है, वहीं दो अप्रैल से पटना से दिल्ली का हवाई किराया 1745 रुपये है।
कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड (KMRL) ने भी 22 मार्च यानी जनता कर्फ्यू के दिन कोच्चि मेट्रो परिचालन को बंद करने का फैसला किया है. कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड का कहना है कि कोरोना से लड़ाई के लिए घर के अंदर रहने के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए यह कदम उठाया गया है.
गो एयर ने रद्द की अपनी सभी उड़ानें
'गो एयर' ने रविवार को जनता कर्फ्यू के दिन अपनी सभी उड़ानें रद्द करने की घोषणा की है. एयरलाइन ने कहा, ''गो एयर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रस्तावित जनता कर्फ्यू के समर्थन में रविवार 22 मार्च को स्वेच्छा से अपनी सभी उड़ानें रद्द करने का फैसला लिया है.'' वहीं गो एयर और इंडिगो के बाद विस्तारा ने भी रविवार को अपनी घरेलू उड़ानों में कटौती करने का ऐलान किया है.
दिल्ली में बंद रहेगी मेट्रो रेल सेवा
22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दिन दिल्ली में मेट्रो सेवाएं बंद रहेंगी. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने यह भी कहा कि यह कदम लोगों को घर में ही रहने और भीड़-भाड़ से दूर करने के लिए किया गया है.
इस दौरान जो ट्रेनें 21 मार्च 2020 को रात 12 बजे से पहले खुल चुकी होंगी, वे अपने गणतव्य तक पहुंचेंगे. उन्हें रास्ते में नहीं रोका जायेगा. लेकिन छोटी दूरी वाली वैसी ट्रेनें जो शनिवार की रात 12 बजे से रविवार रात 10 बजे तक खुलने वाली होंगी उन्हें रद्द कर दिया गया.
सूत्रों ने बताया कि मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें भी रविवार तड़के थम जायेंगी. सभी उपनगरीय ट्रेन सेवाएं भी बहुत कम कर दी जायेंगी. भारतीय रेलवे कोरोना वायरस के चलते गैर-जरूरी यात्रा पर रोक लगाने के मकसद से अबतक 245 ट्रेनें रद्द कर चुका है.
आईआरसीटीसी ने कहा है कि 'जिन लोगों ने इन ट्रेनों में टिकट बुक कराये थे, उन्हें व्यक्तिगत रूप से इसकी जानकारी दी जा रही है. इन ट्रेनों में टिकट रद्द होने का कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा. यात्रियों को पूरा पैसा वापस मिलेगा.' उन्होंने कहा, 'सामाजिक दूरी सुनिश्चित करना जरूरी है. हम केवल कम यात्रियों वाली ट्रेनें ही रद्द कर रहे है.'
कोरोना वायरस के चलते 90 और ट्रेनें रद्द की गयीं
रेलवे ने यात्रियों की कम संख्या और कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर 20 से 31 मार्च के बीच चलने वाली 90 ट्रेनें रद्द कर दी हैं. इसके साथ ही रद्द की गईं ट्रेनों की संख्या बढ़कर 245 हो गयी है. इससे पहले गुरुवार को रेलवे ने 84 ट्रेंने रद्द करते हुए कहा था कि कोरोना वायरस के चलते 155 ट्रेनें रद्द की जा चुकी हैं.
जनता कर्फ्यू के दौरान 22 घंटे तकनहीं चलेगी कोई भी ट्रेन, देखें पूरी लिस्ट
नयी दिल्ली : (IRCTC Announcement on Janata Curfew) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित जनता कर्फ्यू के मद्देनजर देश में शनिवार मध्यरात्रि से रविवार रात दस बजे के बीच किसी भी स्टेशन से कोई यात्री ट्रेन सफर शुरू नहीं करेगी. इस दौरान शनिवार 21 मार्च 2020 की मध्यरात्रि से रविवार 22 मार्च 2020 को रात 10 बजे तक लगभग भारतीय रेलवे (Indian Railway, IRCTC) ने करीब 2400 ट्रेनों को रद्द कर दिया है.