Indian Railway news: कल से चलेगी 40 ‘क्लोन’ ट्रेन, लोगों को उनके मंजिल तक ओरिजनल ट्रेन से 2-3 घंटे पहले पहुंचायेगी
Indian railway assure 40 clone trains run from 21 september people reach their destination 2-3 hours before the original train : रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को कहा कि रेलवे द्वारा सोमवार से शुरू की जा रही 40 ‘क्लोन' ट्रेन लोगों को उनके मंजिल तक मूल ट्रेन से दो-तीन घंटे पहले पहुंचायेगी. उन्होंने बताया कि क्लोन ट्रेन के पैसेंजर इस मामले में खुशकिस्मत हो सकते हैं. अधिकारी ने कहा कि मुख्य रूप से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी की कम ठहराव,ज्यादा गति और मूल ट्रेन के मुकाबले पहले प्रस्थान समय वाली ये क्लोन ट्रेन उन यात्रियों के लिये खासतौर पर फायदेमंद हैं जिन्हें किसी आपात कारण से या आखिरी समय में यात्रा की योजना बनानी पड़ी है.
नयी दिल्ली : रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को कहा कि रेलवे द्वारा सोमवार से शुरू की जा रही 40 ‘क्लोन’ ट्रेन लोगों को उनके मंजिल तक मूल ट्रेन से दो-तीन घंटे पहले पहुंचायेगी. उन्होंने बताया कि क्लोन ट्रेन के पैसेंजर इस मामले में खुशकिस्मत हो सकते हैं. अधिकारी ने कहा कि मुख्य रूप से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी की कम ठहराव,ज्यादा गति और मूल ट्रेन के मुकाबले पहले प्रस्थान समय वाली ये क्लोन ट्रेन उन यात्रियों के लिये खासतौर पर फायदेमंद हैं जिन्हें किसी आपात कारण से या आखिरी समय में यात्रा की योजना बनानी पड़ी है.
अधिकारी ने बताया कि उनका ठहराव ‘ऑपरेशनल हॉल्ट’ या रास्ते में पड़ने वाले मंडल मुख्यालयों (अगर कोई हों तो) तक ही सीमित होगा, जिससे यात्रा का समय घटेगा.एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “यह ट्रेन अपने गंतव्य स्थान पर दो या तीन घंटे पहले पहुंचेंगी. इसी तरह इनकी योजना बनाई गई है.” उन्होंने कहा, “हम यह मान रहे हैं कि इस दौरान लोग सिर्फ आपातकालीन जरूरतों के लिए ही यात्रा करेंगे और हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि ज्यादा यातायात वाले मार्गों पर हम उन सभी यात्रियों को समायोजित कर सकें जो यात्रा करना चाहते हैं.”
रेलवे ने उच्च मांग वाले मार्गों पर 20 ट्रेनें शुरू की हैं जिनमें से अधिकतर बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और दिल्ली, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक के बीच हैं. इनमें से 18 डिब्बों वाली 19 ट्रेनों के लिए टिकट का किराया हमसफर एक्सप्रेस के बराबर लिया जाएगा जबकि लखनऊ और दिल्ली के बीच चलने वाली 22 डिब्बों वाली क्लोन ट्रेन का किराया जनशताब्दी एक्सप्रेस के बराबर होगा. रेलवे ने कहा कि इन ट्रेनों की अग्रिम बुकिंग 10 दिन की होगी और बुकिंग 19 सितंबर को सुबह आठ बजे शुरू हो चुकी है.
Posted By : Rajneesh Anand