IRCTC, Indian Railway News : प्रमुख स्टेशनों पर फिर से शुरू होगी ई-कैटरिंग सेवा, रेलवे बोर्ड ने दी मंजूरी
E-Catering Services At Selected Railway Stations रेलवे बोर्ड (Railway Board ) ने देश के कुछ प्रमुख स्टेशनों (Selected Number Of Railway Stations) पर ई-कैटरिंग सेवा (E-Catering Services) को फिर से शुरू करने की मंजूरी दे दी है. आईआरसीटीसी (IRCTC) ने इस बारे में जानकारी दी है. रेलवे बोर्ड के इस फैसले से रेल में सफर करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी.
E-Catering Services At Selected Railway Stations रेलवे बोर्ड (Railway Board ) ने देश के कुछ प्रमुख स्टेशनों (Selected Number Of Railway Stations) पर ई-कैटरिंग सेवा (E-Catering Services) को फिर से शुरू करने की मंजूरी दे दी है. आईआरसीटीसी (IRCTC) ने इस बारे में जानकारी दी है. रेलवे बोर्ड के इस फैसले से रेल में सफर करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी.
Railway Board permits IRCTC to resume e-catering services at a selected number of stations, says IRCTC pic.twitter.com/JOFQ8i15DI
— ANI (@ANI) January 28, 2021
इससे पहले ट्रेनों में सफर के दौरान यात्रियों के लिए ई-कैटरिंग की सुविधा फरवरी से फिर से शुरू किये जाने की खबर सामने आयी थी. रेलवे मिनिस्ट्री ने इसके लिए आईआरसीटीसी को परमिशन दे दी है. इसके साथ ही अब ट्रेनों में सफर के दौरान यात्रियों को ऑर्डर बुक करने पर खाना मिलेगा. हालांकि, कुछ चुनिंदा रेलवे स्टेशनों से ही इसकी शुरुआत की बात हो रही है.
उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के मद्देनजर भारतीय रेलवे को ट्रेन के साथ-साथ सभी सेवाओं को बंद करना पड़ा था. एक बार फिर से रेलवे बोर्ड की ओर से कुछ प्रमुख स्टेशनों पर ईं-कैटरिंग सेवा की शुरुआत किये जाने से ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को अपने पसंद का खाना मिल सकेगा. हालांकि, इस सेवा को अभी सीमित स्तर पर शुरू किया जायेगा. भारत में कोरोना वायरस के दौर की शुरुआत होने के बाद बीते वर्ष मार्च महीने से ही ट्रेनों के अंदर खानपान सेवा को बंद कर दिया गया था.
बाद में जून 2020 में कुछ विशेष ट्रेनें को शुरू कर दिया गया था, लेकिन खानपान सेवा बंद थी. ट्रेनों के अंदर पेंट्री कार सेवा अभी भी बंद है. जिससे राजधानी, शताब्दी, हमसफर समेत लंबी दूरी की अन्य ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को खाने की खुद व्यवस्था करनी पड़ती है.
Also Read: Weather Forecast : फिर शीतलहर की चपेट में दिल्ली, जानें यूपी, बिहार सहित उत्तर भारत के अन्य राज्यों का हालUpload By Samir Kumar