13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways: दिवाली और छठ के लिए 2,950 स्पेशल ट्रेन, बिहार-झारखंड-यूपी के लिए रेलवे का खास तोहफा

Indian Railways: दिवाली और छठ जैसे त्योहारों के लिए भारतीय रेलवे ने खास ट्रेनों का इंतजाम किया है. त्योहारी मौसम में रेलवे ने 2950 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है.

Indian Railways: इस त्योहारी मौसम में यात्रियों को आरामदायक सफर प्रदान करने और उनकी भारी तादाद को ध्यान में रखकर उत्तर रेलवे ने 2,950 विशेष रेलगाड़ियों के साथ एक दृढ़ कार्य योजना लागू की है. उत्तर रेलवे ने कहा कि पिछले साल की तुलना में इस साल उसने एक अक्टूबर से 30 अक्टूबर के बीच त्योहार विशेष रेलगाड़ियों में करीब 172 फीसदी का इजाफा किया है. त्योहारी मौसम में खास उपायों का जिक्र करते हुए उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने कहा है कि 2,950 रेलगाड़ियों में से लगभग 83 फीसदी त्योहार विशेष ट्रेनें उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और असम जैसे पूर्व की ओर जाने वाले राज्यों के यात्रियों के लिए होंगी.

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि बरौनी, समस्तीपुर, सहरसा, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, जयनगर, दरभंगा, जोगबनी, पटना, कोलकाता, गुवाहाटी, हावड़ा, मुजफ्फरपुर, कटिहार, टाटानगर और लखनऊ जैसे शहर राष्ट्रीय राजधानी से चलने वाली इन विशेष रेलगाड़ियों के कुछ लोकप्रिय गंतव्य हैं. उन्होंने यात्री सुरक्षा और सुविधाएं बढ़ाने के लिए उठाए गए विभिन्न कदमों की भी जानकारी दी.

यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे उठा रहा है खास कदम

  • उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि रेलवे यात्रियों की सुरक्षा के लिए कई खास कमद उठा रहा है.
  • आरक्षित डिब्बों में अनाधिकृत प्रवेश को रोकने के लिए कड़े कदम बनाए गए हैं.
  • ज्वलनशील पदार्थों को ले जाने पर रोक लगा दिया गया है.
  • ट्रेनों और स्टेशन परिसर में धूम्रपान और कूड़ा-कचरा फैलाने पर रोक.
  • फुटओवर ब्रिज
  • प्रवेश और निकास द्वार
  • बुकिंग कार्यालय और अन्य क्षेत्रों में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए टिकट जांच कर्मचारियों और आरपीएफ कर्मियों की तैनाती

2,950 से अधिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

उत्तर रेलवे की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि उत्तर रेलवे अन्य क्षेत्रीय रेलवे के साथ मिलकर एक अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक त्योहारी मौसम में 2,950 से अधिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा है. रेलवे के इस कदम से यात्रियों को दिवाली और छठ में अपने घर पहुंचने में सुविधा होगी. रेलवे ने कहा कि बीते साल उत्तर रेलवे की ओर से 1,082 विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की गई थी. लेकिन इस साल उस संख्या में करीब 172 फीसदी की वृद्धि की गई है. भाषा इनपुट से साभार

Also Read: Justice Statue: अब ‘अंधा’ नहीं होगा कानून! न्याय की देवी की आंखों से पट्टी उतरी, हाथ में थामा संविधान

Jharkhand Assembly Election 2024: गोड्डा में जयराम की एंट्री, BJP-RJD को मिल सकती है चुनौती! देखें वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें