10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संबित पात्रा ने ट्वीट की रलवे के साइनबोर्ड की तस्वीर, ट्वीट पर रेलवे ने दिया यह जवाब

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने सोमवार को देहरादून स्टेशन के साइन बोर्ड की एक तस्वीर ट्वीट की, जिसे रेलवे ने खारिज कर दिया है. अपने ट्वीट में संबित पात्रा ने रेलवे साइन बोर्ड की तस्वीर पोस्ट कि है जिसमें देहरादून के नाम को संस्कृत में 'देहरादूनम्' लिखा हुआ दिखाया गया था. साइनबोर्ड पर उर्दू को छोड़कर हिंदी और अंग्रेजी में देहरादून लिखा हुआ दिख रहा है. इस ट्वीट को रेलवे के अधिकारियों ने खारिज कर दिया है. रेलव मंत्रालय के अधिकारियों ने यह दावा किया कि यह सोशल मीडिया पर बनाया गया एक भ्रम है.

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने सोमवार को देहरादून स्टेशन के साइन बोर्ड की एक तस्वीर ट्वीट की, जिसे रेलवे ने खारिज कर दिया है. अपने ट्वीट में संबित पात्रा ने रेलवे साइन बोर्ड की तस्वीर पोस्ट कि है जिसमें देहरादून के नाम को संस्कृत में ‘देहरादूनम्’ लिखा हुआ दिखाया गया था. साइनबोर्ड पर उर्दू को छोड़कर हिंदी और अंग्रेजी में देहरादून लिखा हुआ दिख रहा है. इस ट्वीट को रेलवे के अधिकारियों ने खारिज कर दिया है. रेलव मंत्रालय के अधिकारियों ने यह दावा किया कि यह सोशल मीडिया पर बनाया गया एक भ्रम है.

मामले को लेकर रेलवे अधिकारी ने कहा कि जिस वक्त देहरादून यार्ड में रिमॉडलिंग का काम चल रहा था उस वक्त गलती से मजदूरों द्वारा साइनबोर्ड में संस्कृत में देहरादून को देहरादूनम लिखवा दिया गया था. पर जब यार्ड में काम खत्म हो गया था और दोबार स्टेशन शुरू हुआ तब इस गलती को सुधार दिया गया है और पहले की तरह ही हिंदी उर्दू और अंग्रेजी में नाम लिख दिया गया है.

Also Read: भाजपा के षडयंत्र में भटक गये हैं सचिन पायलट, रणदीप सुरजेवाला ने सचिन पायलट को लेकर कही ये बड़ी बातें…

मामला पहली बार सामने तब आया जब भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सहस्रबुद्धे ने पहली बार ‘ईगल आई’ नाम के एक ट्विटर हैंडल द्वारा पोस्ट की गई दो तस्वीरों को रीट्वीट किया. इसमें एक तस्वीर में देहरादून रेलवे स्टेशन का एक पुराना स्टेशन साइनबोर्ड दिखाई दे रहा था जिसमें नाम हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू में देहरादून लिखा हुआ था, जबकि दूसरी तस्वीर में साइनबोर्ड पर नाम उर्दू की जगह संस्कृत में लिखा हुआ था. बता दें कि संस्कृत उत्तराखंड की आधिकारिक दूसरी भाषा है।

बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा कहा भारतीय रेलवे की इस महत्वपूर्ण पहल को हमारे साथ साझा करने के लिए धन्यवाद. विनय सहस्त्रबुद्धे की इस ट्वीट पर संबित पात्रा ने ट्वीट कर लिखा संस्कृत. देर रात तक संबित पात्रा के ट्वीट को 95,000 से ज्यादा लाइक्स, 18,000 रीट्वीट और कमेंट्स मिल चुके थे. बताया जा रहा है कि उत्तर रेलवे ने देहरादून स्टेशन के साइनबोर्ड को संस्कृत में उर्दू की जगह करने की कोशिश की थी. इसे लेकर 2019 में उत्तराखंड भाजपा विधायक ने रेलवे मंत्रालय को चिट्ठी भी लिखी थी. जिसमें रेलवे स्टेशनों का नाम हिंदी अंग्रेजी और संस्कृत में लिखने की मांग की थी. जिसके बाद उत्तर रेलवे ने देहरादून जिला अधिकारी को पिछले साल आधिकारिक तौर पर चिट्ठी लिखकर राज्य सरकार से इजाजत लेने को कहा था. पर अभी तक इस मामले में कोई जवाब नहीं आया है.

Posted By: Pawan Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें