Indian Railway, NEET & JEE exams 2020: जेईई मेंस और नीट की परीक्षा के लिए इस राज्य में चलेगी ट्रेन, जानें पूरा मामला
NEET & JEE exams 2020, JEE Main 2020, Indian Railways, NEET 2020 Admit Card, Exam Date Latest News in Hindi: सितंबर 2020 में आयोजित होने वाले संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) और राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मध्य और पश्चिम रेलवे के मुंबई उपनगरीय नेटवर्क पर विशेष उपनगरीय सेवाओं द्वारा यात्रा करने की अनुमति है.
सितंबर 2020 में आयोजित होने वाले संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) और राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मध्य और पश्चिम रेलवे के मुंबई उपनगरीय नेटवर्क पर विशेष उपनगरीय सेवाओं द्वारा यात्रा करने की अनुमति है.
सीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने कहा, “गृह मंत्रालय (एमएचए) ने अपनी यात्रा के लिए मंजूरी दे दी है। जेईई और एनईईटी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र को साथी (माता-पिता / अभिभावक) के साथ उपनगरीय स्टेशनों में प्रवेश करने का अधिकार माना जाएगा. ”
Supporting students appearing for NEET & JEE exams, Railways has permitted them, and their guardians to travel by special suburban services in Mumbai on exam days. General passengers are requested not to commute: Union Railway Minister Piyush Goyal pic.twitter.com/P4b5mvI28P
— ANI (@ANI) August 31, 2020
स्टेशनों पर स्टेशन और सुरक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे परीक्षा के दिनों में छात्रों को अनुमति दें.
उन्होंने आगे कहा कि उम्मीदवारों की सुविधा के लिए महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त बुकिंग काउंटर खोले जाएंगे। यह भी अनुरोध है कि यात्री मेडिकल और सोशल प्रोटोकॉल का पालन करें क्योंकि COVID19 के लिए अनिवार्य है.
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) COVID-19 महामारी के मद्देनजर केंद्रों पर सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए विस्तृत व्यवस्था के बीच मंगलवार से इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन्स आयोजित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
जबकि ओडिशा, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सरकारों ने छात्रों को आश्वासन दिया है कि वे उम्मीदवारों को परिवहन प्रदान करेंगे, आईआईटी के पूर्व छात्रों के एक समूह और छात्रों ने भी जरूरतमंद उम्मीदवारों के लिए परीक्षा केंद्रों को परिवहन सुविधा प्रदान करने के लिए एक पोर्टल लॉन्च किया है.
हर परीक्षा केंद्र को किया जाएगा सैनिटाइज
जेईई मेन परीक्षा दो पालियों में होनी है। लिहाजा, हर परीक्षा केंद्र को हर परीक्षा के पहले और बाद में सैनिटाइज किया जाएगा. उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर ही मास्क और सैनिटाइजर दिए जाएंगे. हर उम्मीदवार से सेल्फ डिक्लरेशन फॉर्म भरवाया जाएगा. अगर जरा भी कोविड की शंका होगी तो अलग से बने आईसोलेशन परीक्षा कक्ष में उन्हें बैठाया जाएगा.
रोस्टरवार होगा कंप्यूटर का इस्तेमाल
परीक्षा के दौरान एक कमरे में 12 से ज्यादा उम्मीदवार नहीं बैठ पाएंगे. जेईई मेन कंप्यूटर आधारित परीक्षा है. इसलिए उम्मीदवारों को एक-एक कंप्यूटर छोड़कर बैठाया जाएगा. पहली पाली में जिस कंप्यूटर का इस्तेमाल उम्मीदवार करेगा, दूसरी पाली में आने वाला उम्मीदवार उसका इस्तेमाल नहीं करेगा. इसके बजाए दूसरे कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जाएगा.