22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railway News : यात्रियों की परेशानी होगी दूर, मुंबई में इस दिन से बहाल होगी 204 लोकल ट्रेनें

Indian Railway News : यदि आप कारोबारी नगरी मुंबई या इसके आसपास रहते हैं और यात्रा लोकल ट्रेन (mumbai local train) से करते हैं तो यह खबर आपके लिए खास है. new trains

यदि आप कारोबारी नगरी मुंबई या इसके आसपास रहते हैं और यात्रा लोकल ट्रेन (mumbai local train) से करते हैं तो यह खबर आपके लिए खास है. जी हां…मुंबई उपनगरीय क्षेत्र में शुक्रवार यानी 29 जनवरी से 204 विशेष लोकल ट्रेनें चलाई जाएंगी. रेलवे अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

मध्य रेलवे और पश्चिमी रेलवे की ओर से जारी संयुक्त बयान में कहा गया कि अतिरिक्त ट्रेनें चलाने के साथ ही उपनगरीय नेटवर्क पर चालू सेवाओं की कुल संख्या बढ़कर 2,985 हो जाएगी. वर्तमान में ये सेवाएं यात्रियों के चुनिंदा वर्ग के लिए ही उपलब्ध हैं. मुंबई में 204 लोकल ट्रेनें चलने से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

रेलवे अधिकारियों ने कहा कि 204 अतिरिक्त सेवाएं शुरू होने के साथ कुल लोकल ट्रेन सेवाओं की लगभग 95 प्रतिशत सेवाएं बहाल हो जाएंगी जो कोरोना महामारी से पहले मध्य रेलवे और पश्चिमी रेलवे द्वारा संयुक्त रूप से संचालित की जा रही थीं.

Also Read: Demonetisation Again : 5, 10 और 100 रुपये के नोट नहीं होंगे बंद, खबर निकली फर्ज़ी, पढ़ें ये काम की बात

लोकल ट्रेन सेवाओं की संख्या बढ़ाने से पहले सोमवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा था कि सभी यात्रियों को उपनगरीय ट्रेन में यात्रा करने की अनुमति देने पर निर्णय जल्दी ही किया जाएगा. वर्तमान में कोविड-19 महामारी को देखते हुए, केवल कुछ श्रेणी के यात्रियों को ही मुंबई क्षेत्र में लोकल ट्रेन से यात्रा करने की अनुमति है जिसमें महिलाएं और आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोग शामिल हैं.

मध्य रेलवे और पश्चिमी रेलवे ने एक संयुक्त वक्तव्य में कहा कि “मध्य रेलवे ने अब 1,580 उपनगरीय सेवा की संख्या को बढ़ाकर 1,685 कर दिया है और पश्चिमी रेलवे ने 1,201 सेवाओं को बढ़ाकर 1,300 कर दिया है. यह शुक्रवार से प्रभावी होगा. संयुक्त वक्तव्य जारी करने से पहले पश्चिमी रेलवे ने कहा कि वह अपने नेटवर्क पर सौ प्रतिशत उपनगरीय सेवाएं बहाल कर देगा, लेकिन बाद में यह निर्णय वापस ले लिया गया.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें