Loading election data...

यात्रा में अब ना लें सामान की टेंशन, आपके घर से सामान लेकर आयेगा रेलवे- शुरू हुई नयी सुविधा

अगर आपको ट्रेन से यात्रा करना है और आपके पास ढेर सारा सामान है तो रेलवे स्टेशन तक पहुंचने में परेशानी बढ़ जाती है. टैक्सी या खुद की गाड़ी से भी सब सामान निकालना फिर अंदर लेकर जाना पूरे परिवार का भी ध्यान रखना आसास नहीं है

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2021 4:45 PM

अगर आपको ट्रेन से यात्रा करना है और आपके पास ढेर सारा सामान है तो रेलवे स्टेशन तक पहुंचने में परेशानी बढ़ जाती है. टैक्सी या खुद की गाड़ी से भी सब सामान निकालना फिर अंदर लेकर जाना पूरे परिवार का भी ध्यान रखना आसास नहीं है. अब भारतीय रेलवे आपके सामान की जिम्मेदारी ले रहा है, अगर आपके पास ढेर सारा सामान है तो आपको सामान की चिंता नहीं करनी होगी. अब रेलवे आपके घर से आपका सामान लेकर आपकी सीट तक पहुंचा देगा.

इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा. आप इस सुविधा का इस्तेमाल करके आप ना सिर्फ अपने सामान बल्कि पार्सल भी भेज सकते हैं. सबसे पहले इस सुविधा का इस्तेमाल अहमदाबाद डिवीजन कर रहा है यह सेवा पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की गयी है.

Also Read: Farmers Protest Tractor Rally : राकेश टिकैत सहित कई किसान नेताओं पर मामला दर्ज, पढ़ें कौन- कौन सी धाराओं में होगी कार्रवाई

आपको अपने मोबाइल पर bookbaggage एप डाउनलोड करना होगा. यहां आपको आपकी सीट और सामान की पूरी जानकारी अपलोड करनी होगी यात्रा से 4 से 5 घंटे सामान तैयार रखना होगा और रेलवे आपका लगेज घर से लेकर जायेगा. अगर आप चाहते हैं कि सामान सीधे वहां पहुंच जाये जहां आप जा रहे हैं तो यह सेवा भी ली जा सकती है. इस सुविधा के लिए आपको कम से कम 50 रुपये से लेकर 600 रुपये तक चुकाने होंगे.

Also Read:
New Covid guidelines: अब 50 फीसद से ज्यादा लोग सिनेमाहॉल में देख पायेंगे फिल्म, गृहमंत्रालय ने जारी किया नया गाइडलाइन

अगर आप यह सोच रहे हैं कि आपका सामान कहां है कैसे पहुंचेगा इसकी चिंता रहेगी तो रेलवे ने आपकी इस चिंता को भी दूर करने की कोशिश की है. आपके सामान पर बारकोड लगा होगा जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन हर वक्त अपने सामान को ट्रैक कर सकेंगे. इससे आप लगातार देख सकते हैं कि सामान कहां तक पहुंचा. इस नयी तकनीक का इस्तेमाल करते हुए इसमें कुलियों को भी शामिल किया गया है.

Next Article

Exit mobile version