Loading election data...

अब रेलवे स्टेशन पर ही मिलेंगी मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल और टैक्स फाइलिंग की सुविधाएं, ऐसे उठाएं लाभ

रेलटेल की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार सीएससी यानी कॉमन सर्विस सेंटर पर टिकट बुकिंग, वोटर कार्ड, मोबाइल रिचार्ज, बिजली का बिल, पैन कार्ड, बैंकिंग इंश्योरेंस और आधार कार्ड जैसी कई सुविधाएं दी जाएंगी

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2022 10:49 PM

Indian Railway News:अगर आपका भी ज्यादातर सफर ट्रेन से होता है तो आपके लिए एक खुशखबरी है. रेलवे स्टेशन पर अब मोबाइल रिचार्ज से लेकर बिजली का बिल और टैक्स फाइलिंग की सुविधाएं बहुत जल्द उपलब्ध हो जाएंगी. कॉमन सर्विस सेंटर पर इन सुविधाओं का लाभ उठाया जा सकेगा. रेलटेल (RailTel) की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार यह योजना ई गवर्ननेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड और सूचना प्रौद्योगिकी(आईटी) मंत्रालय के सहयोग से कुछ जगहों पर शुरू करने की योजना है. यह सर्विस सेंटर ग्रामीण लेवल के उद्यमी चलाएंगे. जिससे उन्हें भी रोजगार के अवसर मिलेंगे.

सर्विस सेंटर में मिलेगा इन सुविधाओं का लाभ: रेलटेल की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार सीएससी यानी कॉमन सर्विस सेंटर पर टिकट बुकिंग, वोटर कार्ड, मोबाइल रिचार्ज, बिजली का बिल, पैन कार्ड, बैंकिंग इंश्योरेंस और आधार कार्ड जैसी कई सुविधाएं दी जाएंगी. इससे लोगों को कागजी काम में रूकावट कम होगा और लंबे सफर के दौरान भी इन सब की चिंता नहीं रहेगी. इस सुविधा को ‘रेल वायर साथी कियोस्क’ का नाम दिया गया है.

इन जगहों पर सबसे पहले शुरू होंगी सुविधा: रेलटेल की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में वाराणसी और प्रयागराज में पायलेट प्रोजेक्ट के तौर इन सुविधाओं को शुरू किया जाएगा. ठीक इसी प्रकार देशभर के करीब 200 रेलवे स्टोशनों पर ये सुविधा देने की योजना है. इसमें ग्रामीण क्षेत्रों को ज्यादा से ज्यादा कवर करने की योजना है. पहले चरण में साउथ सेंट्रल रेलवे के 44 रेलवे स्टेशनों, उत्तर फ्रंटियर रेलवे के 20, वेस्ट सेंट्रल रेलवे के 12, ईस्ट सेंट्रल के 13, वेस्ट रेलवे के 15, नार्थ रेलवे के 25, ईस्ट कोस्ट रेलवे के 56 स्टेशनों पर कॉमन सर्विस सेंटर की सुविधाएं शुरू करने की जाएगी.

Also Read: बिहार-यूपी के रेलयात्री ध्यान दें, रेलवे ने 3 महीने के लिए 26 ट्रेनों को किया कैंसिल, देखें पूरी लिस्ट

वहीं, इसमें ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों को शामिल इसलिए किया जाना है क्योंकि इन क्षेत्रों में इस तरह की सुविधाओं की काफी कमी होती है जिससे यात्रियों को अक्सर आधार कार्ड, मोबाइल रिचार्ज इत्यादि समस्याओं से दो चार होना पड़ता है. अब इस तरह के सर्विस सेंटर की शुरूआत होने से लोगों को रेलवे स्टेशन में ही सारी सुविधाएं उपलब्ध हो जाएंगी.

Next Article

Exit mobile version