indian railway trains during lockdown : पूर्व रेलवे की ओर से लॉकडाउन में देश के विभिन्न हिस्सों में पार्सल ट्रेन के जरिये जरूरी सामान लगातार भेजे जा रहे हैं. पूर्व रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, 10 अप्रैल से अलग-अलग रूट में पार्सल ट्रेन के जरिये जरूरी सामानों को भेजने का फैसला लिया गया है.
अप व डाउन सियालदह- गुवाहाटी (वाया मालदा टाउन-एनजेपी) सियालदह से मंगल, गुरु, शनि व सोम को खुलेगी. (तारीख- 11,13,14,16,18, 20, 21,23 व 25 अप्रैल), गुवाहाटी से गुरु, शनि, मंगल व बुधवार को खुलेगी. ( तारीख- 13, 15, 16,18, 20, 22, 23, 25, 27 अप्रैल), अप व डाउन हावड़ा- गुवाहटी (वाया मालदा टाउन-एनजेपी) : हावड़ा से बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को खुलेगी. (तारीख- 10, 12, 15, 17,19, 22 व 24 अप्रैल), गुवाहटी से शुक्र, रवि व गुरुवार को खुलेगी.(12, 14, 17, 19, 21, 24 व 26 अप्रैल), अप व डाउन सियालदह- मालदा टाउन (वाया बर्दवान) : सियालदह से 10 से 25 अप्रैल तक रोजाना खुलेगी. मालदा टाउन से 11 से 26 अप्रैल तक रोजाना खुलेगी. अप व डाउन हावड़ा-जमालपुर (वाया बदर्वान-बड़हरवा) : हावड़ा से 10 से 25 अप्रैल तक रोजाना खुलेगी. जमालपुर से 11 से 26 अप्रैल तक रोजाना खुलेगी. अप व डाउन हावड़ा-नयी दिल्ली (वाया धनबाद व दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन) हावड़ा से मंगल, गुरु, शनि व सोम को खुलेगी. (तारीख- 11, 13, 14, 16, 18, 20, 21, 23, 25 अप्रैल), नयी दिल्ली से गुरू, शनि, सोम व बुधवार को खुलेगी. (तारीख- 13, 15, 16, 18, 20, 22, 23, 25 व 27 अप्रैल), अप व डाउन सियालदह- नयी दिल्ली (वाया धनबाद, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन) सियालदह से बुधवार, शुक्रवार व रविवार को खुलेगी. (तारीख- 10, 12, 15, 17, 19, 22 व 24 अप्रैल) नयी दिल्ली से शुक्र, रवि व मंगल को खुलेगी.(तारीख- 12, 14, 17, 19, 21, 24 व 26 अप्रैल), अप व डाउन हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी (वाया आसनसोल, पटना) हावड़ा से मंगल व गुरुवार को खुलेगी. (तारीख- 14, 16, 21 व 23 अप्रैल) मुंबई से शनि व सोम को खुलेगी.(तारीख- 18, 20, 25 व 27 अप्रैल)
हावड़ा-9002022975/9002022962
सियालदह-9002071957/9002021964
आसनसोल- 9002023962
जमालपुर/मालदा टाउन- 9002024961
हेडक्वार्टर- 9002020971
लॉकडाउन में पूर्व रेलवे की ओर से लगातार मालगाड़ियों के जरिये जरूरी सामनों को भेजा जा रहा है. पूर्व रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, खाद्य, फर्मास्यूटिकल्स, चिकित्सीय उपकरण, उर्वरक, पेट्रोलियम उत्पाद और कोयला भेजे जा रहे हैं.