Indian Railways: राजधानी-तेजस समेत देर से चल रही हैं 21 ट्रेनें, यात्रियों को करना पड़ रहा घंटों इंतजार

Indian Railways: ट्रेन के लेट से चलने के कारण यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. सोमवार को आज कोहरे के कारण कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं. यहीं नहीं कुछ ट्रेनें रद्द भी की गई हैं. पुरुषोत्तम एक्सप्रेस सबसे अधिक 5 घंटे से ज्यादा की देरी से चल रही है. वहीं, पूर्वा एक्सप्रेस 3 घंटे से ज्यादा की देरी से चल रही है. राजधानी और तेजस जैसी ट्रेनों का भी यही हाल है.

By Pritish Sahay | January 13, 2025 10:18 PM
an image

Indian Railways: उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी के साथ घना कोहरा जम रहा है. कम दृश्यता के कारण हवाई और ट्रेन यातायात काफी प्रभावित हैं. हर दिन ट्रेन अपने टाइम से लेट हो रही है. कोहरे के कारण कम दृश्यता के कारण सोमवार को 21 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. पिछले कई दिनों से खराब मौसम की वजह से रेल परिचालन प्रभावित हुआ है. राजधानी भुवनेश्वर, राजधानी हावड़ा, तेजस लखनऊ, राजधानी डिब्रूगढ़ और मगध एक्सप्रेस देरी से चल रही ट्रेनों में शामिल हैं.

घंटों करना पड़ रहा है यात्रियों को इंतजार

ट्रेन के लेट से चलने के कारण यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. सोमवार को आज कोहरे के कारण कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं. यहीं नहीं कुछ ट्रेनें रद्द भी की गई हैं. पुरुषोत्तम एक्सप्रेस सबसे अधिक 5 घंटे से ज्यादा की देरी से चल रही है. वहीं, पूर्वा एक्सप्रेस 3 घंटे से ज्यादा की देरी से चल रही है. श्रमजीवी एक्सप्रेस भी करीब 197 मिनट और जेबीपी एनजेडएम एसएफ एक्सप्रेस 187 मिनट देरी से चल रही हैं.

दिल्ली में छा रहा है घना कोहरा

देश की राजधानी दिल्ली में मौसम के तेवर तल्ख हैं. दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. कई इलाकों में घना कोहरा छा रहा है. घने कोहरे के कारण दृश्यता में कमी आ रही है. आईएमडी के मुताबिक सोमवार को दिल्ली के पालम में न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर के चलते कोहरे के कारण आईजीआई एयरपोर्ट पर कई उड़ानें देरी से चल रही हैं.

उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी

पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. दिल्ली, यूपी, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा समेत उत्तर भारत के कई और राज्यों में कड़ाके की ठंड से लोगों का बुरा हाल है. आईएमडी का अनुमान है कि आने वाले दिनों में मौसम के तेवर और तल्ख होंगे. पहाड़ों में जारी बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ सकती है.

Also Read: Maha Kumbh 2025: महाकुंभ के पहले स्नान में 1.65 करोड़ लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी, Photos

Exit mobile version