Bharat Darshan Train: 29 अगस्त से महज इतने पैसों में भारत दर्शन करवाएगा IRCTC, देखें टूर पैकेज की पूरी डिटेल

Bharat Darshan Special Tourist Train, IRCTC: कोरोना और लॉकडाउन के कारण घर बैठे मायूस हो चुके है तो भारतीय रेलवे (Indian Railways) लाया है बेहतरीन टूर प्लान. जो कम पैसों में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, गोवा, दिल्ली व अन्य स्थलों का 29 अगस्त से 10 सितंबर तक दर्शन करवाएगा. देखें डिटेल...

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2021 9:24 AM

Bharat Darshan Special Tourist Train, IRCTC: तीर्थ यात्रा पर जाना चाहते हैं या कोरोना और लॉकडाउन से फैले मायूसी को दूर करना है तो इंडियन रेलवे (Indian Railways) की ये बेहतरीन टूर पैकेज से पूरे भारत का दर्शन कर सकते है. रेलवे महज कुछ पैसों में स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन से भारत दर्शन का मौका दे रहा है. आइये जानते हैं इसके फेयर, तीर्थ स्थल की डिटेल व डेट के बारे में..

दरअसल, आईआरसीटीसी (IRCTC) के टूर पैकेज में भारत दर्शन का मौका दिया जा रहा है. जिसके तहत 29 अगस्त से भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन ‘भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन’ (Bharat Darshan Special Tourist Train) चलाने वाला है. जो 10 सितंबर तक चलेगी देश के कई हिस्सो की सैर करवाएगा.

कितना आयेगा खर्च

बड़ी बात यह है कि इस सैर के लिए आपको कम पैसे ही खर्च करने पड़ेंगे. महज 11,340 रुपये में आप भारत दर्शन कर सकते है.

कहां-कहां का दर्शन करवाया जाएगा

भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन से हैदराबाद-अहमदाबाद-निष्कलंक महादेव शिव मंदिर, अमृतसर-जयपुर, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी समेत स्थानों का सैर करवाया जाएगा. इस टूर पैकेज में ज्योतिर्लिंग के अलावा द्वारका का सैर भी शामिल है.

Also Read: Sawan Shivratri 2021: सावन शिवरात्रि कल, आज ही इकट्ठा कर लें पूजन सामग्री, जानें पूजा विधि, महत्व, पारण का समय
कौन-कौन से होंगे प्लेटफार्म

मदुरै, डिंडीगुल, एमजीआर चेन्नई सेंट्रल, सेलम, जोलारपेट्टई, करूर, इरोड, काटपाडी, विजयवाड़ा इसके बोर्डिंग, नेल्लोर और डी बोर्डिंग इसके प्लेटफार्म होंगे.

Also Read: Indian Railways: पूर्वी और उत्तर रेलवे का सुविधाओं में विस्तार, इन रूट्स पर बढ़ी ट्रेन सेवाएं, देखें पूरी सूची
कैसे करें बुकिंग

इस टूर पैकेज के बुकिंग के लिए आपको आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट irctc.co.in पर जाना होगा. यही नहीं आप इसे अलावा IRCTC के Tourist Facilitation Centre से भी बुक कर सकते हैं.

Also Read: Indian Railways Cancelled Trains List: बिहार, बंगाल समेत इन राज्यों की ये ट्रेनें आज रद्द, देखें पूरी सूची

Posted By: Sumit Kumar Verma

Next Article

Exit mobile version