Indian Railways News: भारतीय रेलवे ने रद्द की 31 ट्रेन, देखें कैंसिल ट्रेन की पूरी लिस्ट

Indian railways news IRCTC news Indian railway cancelled train list: कोरोना संकट के दौर में लोग घरों से बाहर कम निकल रहें हैं और कम यात्राएं कर रहे हैं. इसके कारण यात्रियों की संख्या में कमी आयी है. यात्रियों की संख्या में गिरावट को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने एक बार फिर कई ट्रेनों को कैंसिल (Cancel Train list) कर दिया है. इन ट्रेनों में बिहार, पश्चिम बंगाल और असम की ट्रेनें शामिल हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2021 1:19 PM

कोरोना संकट के दौर में लोग घरों से बाहर कम निकल रहें हैं और कम यात्राएं कर रहे हैं. इसके कारण यात्रियों की संख्या में कमी आयी है. यात्रियों की संख्या में गिरावट को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने एक बार फिर कई ट्रेनों को कैंसिल (Cancel Train list) कर दिया है. इन ट्रेनों में बिहार, पश्चिम बंगाल और असम की ट्रेनें शामिल हैं.

बता दें कि पूर्वोत्तर रेलवे ने 12 मई से 17 मई तक के लिए कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. कुल 31 ट्रेनें रद्द की गई हैं. रेलवे ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. इसलिए अगर आपने भी कहीं जाने का प्लान बनाया है तो एक बार इस लिस्ट को चेक कर लें.


Also Read: Indian Railways / IRCTC / Train News : पुणे से दानापुर, दरभंगा, भागलपुर के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर — कहां से कहां तक — कब से रद्द

05467 / 68 सिलीगुड़ी- बामनहाट इंटर सिटी स्पेशल (12 मई से रद्द)

05811 / 12 धुबरी- गुवाहाटी एक्सप्रेस स्पेशल (12 मई से रद्द)

05767 / 68 सिलीगुड़ी- अलीपुरद्वार जंक्शन इंटर सिटी स्पेशल (12 मई से रद्द)

05719 / 20 कटिहार- सिलीगुड़ी जंक्शन इंटर सिटी स्पेशल (12 मई से रद्द)

05749/ 50 – न्यू जलपाईगुड़ी- हल्दीबाड़ी यात्री विशेष (12 मई से रद्द)

05751 / 52- न्यू जलपाईगुड़ी- हल्दीबाड़ी यात्री विशेष (12 मई से रद्द)

05815 / 16- गुवाहाटी- देकारगांव इंटर सिटी स्पेशल (12 मई से रद्द)

07541 / 42- सिलीगुड़ी- धुबरी इंटर सिटी स्पेशल (12 मई से रद्द)

07525 / 26- सिलीगुड़ी- न्यू बोंगईगांव डेमू स्पेशल (12 मई से रद्द)

05959 / 60 – डिब्रूगढ़ शहर- हावड़ा जंक्शन एक्सप्रेस विशेष (14 मई से रद्द)

05961- हावड़ा जंक्शन – डिब्रूगढ़ शहर एक्सप्रेस विशेष (14 मई से 17 मई तक रद्द)

03033 / 34- हावड़ा- कटिहार एक्सप्रेस स्पेशल (13- 18 मई के बीच रद्द)

03141 / 42- सियालदह- न्यू अलीपुरद्वार एक्सप्रेस स्पेशल (13 से 18 मई के बीच रद्द)

03163 / 46- कोलकाता- राधिकापुर एक्सप्रेस स्पेशल (14 से 18 मई के बीच रद्द)

03063- हावड़ा- बालुरघाट एक्सप्रेस स्पेशल (13 से 21 मई के बीच रद्द)

कोरोना संक्रमण को देखते हुए भारतीय रेलवे ने रद्द की 31 ट्रेन तथा Hindi News से अपडेट के लिए बने रहें।

Also Read: Indian Railways News: रेलवे पर कोरोना का कहर, अब तक एक लाख कर्मचारी कोरोना के शिकार, हर रोज 1000 कर्मी हो रहे हैं संक्रमित

Posted By: Pawan Singh

Next Article

Exit mobile version