Indian Railway: कलबुर्गी स्टेशन पर ट्रेन आई और चली गई, यात्री करते रहे इंतजार, जानिए वजह

Indian Railway: कर्नाटक में कलबुर्गी स्टेशन पर रविवार को प्लेटफॉर्म नबर-वन पर आने वाली हुबली-सिकंदराबाद एक्सप्रेस के प्लेटफॉर्म में अचानक बदलाव की वजह से सैकड़ों यात्री ट्रेन नहीं पकड़ सकें.

By Samir Kumar | June 26, 2023 2:31 PM

Indian Railway: कर्नाटक में कलबुर्गी स्टेशन पर रेलवे की लापरवाही का एक मामला प्रकाश में आया है. सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, रविवार को प्लेटफॉर्म नबर-वन पर आने वाली हुबली-सिकंदराबाद एक्सप्रेस के प्लेटफॉर्म में अचानक बदलाव की वजह से सैकड़ों यात्री ट्रेन नहीं पकड़ सकें. दरअसल, ट्रेन दूसरे प्लेटफॉर्म पर आई और चली गई. वहीं, यात्री प्लेटफॉर्म नंबर-वन पर बैठकर इंतजार करते रहे.

नहीं दी गई प्लेटफॉर्म बदलने की जानकारी

यात्रियों ने आरोप लगाया है कि स्टेशन पर लगे इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड पर ट्रेन की टाइमिंग तो बताई गई, लेकिन प्लेटफॉर्म से जुड़ी जानकारी नहीं दी गई. इसके अलावा, घोषणा के दौरान भी प्लेटफॉर्म बदलने की जानकारी नहीं दी गई. रिपोर्ट के मुताबिक, हुबली-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रविवार सुबह 6.35 बजे कलबुर्गी स्टेशन पहुंची और 9 मिनट की स्टापेज के बाद 6.44 पर रवाना हो गई थी. कुछ मिनट तक इंतजार करने के बाद यात्री परेशान होने लगे.

डिस्प्ले बोर्ड से नाम हटते ही यात्री स्टेशन मास्टर के पास पहुंचे

टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, इसका पता उस समय चला, जब ट्रेन के स्टेशन से चले जाने के बाद इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड से नाम हट गया. नाम हटते ही यात्री स्टेशन मास्टर के पास पहुंचे. पता चला, ट्रेन जा चुकी है. इसी कारण डिस्प्ले बोर्ड में नाम और नंबर शो नहीं कर रहा है. स्टेशन मास्टर की बात सुनते यात्रियों का कान खड़े हो गए. यात्रियों ने बताया कि डिस्प्ले बोर्ड में ट्रेन की केवल टाइमिंग बताई गई, लेकिन प्लेटफॉर्म के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई.

स्टेशन मास्टर ने मांगी माफी

यात्रियों का हंगामा बढ़ते देख स्टेशन मास्टर ने गलती के लिए यात्रियों से माफी मांगी और उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए स्टेशन से गुजर रही दूसरी ट्रेन में बैठने का इंतजाम किया. यात्रियों ने कहा कि उन्होंने काफी दिन पहले ट्रेन का टिकट बुक करवाया था, ताकि वे आराम से सफर कर सके. लेकिन, रेलवे की गलती की वजह से उन्हें खड़े होकर यात्रा करनी पड़ी.

Next Article

Exit mobile version