14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways : लखनऊ, पटना सहित 150 से अधिक स्टेशन पर नवरात्रि व्रत की विशेष थाली मिलेगी आपको

Indian Railway : भारतीय रेलवे ने 150 से अधिक स्टेशन पर नवरात्रि व्रत की विशेष थाली शुरू की है. जानें किन स्टेशनों पर आप कर सकेंगे ऑर्डर

Indian Railways : नवरात्रि चल रहा है. यदि आपने भी फास्टिंग की हुई है और ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए खास है. जी हां…भारतीय रेलवे ने नवरात्रि के दौरान सफर कर रहे यात्रियों की सुविधा के लिए 150 से अधिक स्टेशन पर व्रत की विशेष थाली शुरू की है. रेल मंत्रालय द्वारा इस संबंध में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है. इसके अनुसार, यात्री मोबाइल ऐप और वेबसाइट के जरिए इस स्वादिष्ट नवरात्रि व्रत स्पेशल थाली का ऑनलाइन ऑर्डर दे सकते हैं.

इन स्टेशनों पर मिलेंगी नवरात्रि व्रत की विशेष थाली

मंत्रालय के अनुसार, नवरात्रि उत्सव मना रहे यात्री भोजन और पेय पदार्थ के संबंध में विभिन्न चुनौतियों का सामना करते हैं. इन समस्याओं से निपटने के लिए भारतीय रेलवे ने 150 से अधिक स्टेशन पर नवरात्रि विशेष थाली शुरू की है. इनमें से कुछ स्टेशन मुंबई सेंट्रल, दिल्ली जंक्शन, सूरत, जयपुर, लखनऊ, पटना जंक्शन, लुधियाना, दुर्ग, चेन्नई सेंट्रल, सिकंदराबाद, अमरावती, हैदराबाद, तिरुपति, जालंधर सिटी, उदयपुर सिटी, बेंगलुरु कैंट, नयी दिल्ली, ठाणे, पुणे, मेंगलौर सेंट्रल स्टेशन हैं.

Read Also : Indian Railway: पूजा स्पेशल ट्रेनों का अलग-अलग रूटों पर परिचालन शुरू, देखिए लिस्ट

थाली तैयार करने में गुणवत्ता और पोषण का विशेष ध्यान

मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी दी और बताया कि नवरात्रि के कारण व्रत की थाली तैयार करने में गुणवत्ता और पोषण का विशेष ध्यान रखा गया है.
(इनपुट पीटीआई)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें