Indian Railways/IRCTC News: रेलवे ने चुनिंदा स्टेशनों पर ये सर्विस शुरू करने की दी इजाजत, अब ट्रेन में मिलेगा मनपंसद खाना
Indian Railways/IRCTC News: भारतीय रेलवे ने शनिवार को चयनित रेलवे स्टेशनों पर ई-कैटरिंग सेवाओं को फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी है. शनिवार को रेल मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह केंद्र और राज्य सरकारों के स्वास्थ्य और सुरक्षा मामलों पर सभी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए ई-कैटरिंग सेवाओं को फिर से बहाला करने की अनुमति दी है.
Indian Railways/IRCTC News: भारतीय रेलवे ने शनिवार को चयनित रेलवे स्टेशनों पर ई-कैटरिंग सेवाओं को फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी है. शनिवार को रेल मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह केंद्र और राज्य सरकारों के स्वास्थ्य और सुरक्षा मामलों पर सभी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए ई-कैटरिंग सेवाओं को फिर से बहाला करने की अनुमति दी है. बता दें कि आईआरसीटीसी ने रेलवे स्टेशनों पर ई-कैटरिंग सेवाओं को फिर से शुरू करने के लिए रेलवे बोर्ड से अनुरोध कियी था. रेलवे स्टेशनों पर फिर से ई-कैटरिंग सेवा शुरू करने से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
Indian Railways has allowed the e-catering services to resume at selected Railway stations.https://t.co/Z6USmazSI4 pic.twitter.com/fWvkemu5J0
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) January 16, 2021
बता दें कि कोरोना माहामारी को फैलने से रोकने के लिए लगे लॉकडाउन के दौरान रेलवे ने भी ई-कैटरिंग सेवाओं को निलंबित कर दिया गया था. मालूम हो कि IRCTC की ई-कैटरिंग की सुविधा से शुरू होने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी और अब वह ऑनलाइन ही पसंदीदा रेस्टोरेंट से अपना खाना ऑर्डर कर सकते हैं. यात्री को कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी.
Also Read: Indian Railways-IRCTC News: महाकुंभ पर बंगाल से 6 स्पेशल ट्रेनें चलायेगा पूर्व रेलवे
गौरतलब है कि इससे पहले मई 2020 में रेल मंत्रालय ने रेलवे स्टेशनों पर सभी खानपान स्टाल खोलने का निर्णय लिया था. जो COVID-19 महामारी के कारण लॉकडाउन के मद्देनजर बंद थे. इसके बाद अक्टूबर में, भारतीय रेलवे ने स्टेशनों पर अपने खानपान और वेंडिंग इकाइयों में पका हुआ भोजन बेचने की अनुमति दी थी. हालांकि स्टेशनों पर फूड प्लाजा केवल पैकेज्ड फूड बेचने की अनुमति थी. बता दें कि कोरोना के दौरान लगे लॉकडाउन के बाद शुरू हुए अनलॉक की प्रक्रिया के साथ धीरे-धीरे सारी सेवाएं खोली जा चुकी है. रेलवे भी अपने सारे सुविधाओं को फिर से बहाल कर रहा है.