Indian Railway : अगले 10 दिनों में चलेंगी 2600 स्पेशल ट्रेनें
Indian Railways IRCTC News Live Update : कोरोना वायरस के कारण लगाये गये देशव्यापी लॉकडाउन के कारण स्पेशल ट्रेनों को छोड़कर फिलहाल यात्री ट्रेनें लंबे समय से बंद हैं. हालांकि 1 जून से फिर से कुछ ट्रेनों को शुरू किया जाएगा. इसको लेकर टिकटों की बुकिंग भी शुरू हो गयी है. इधर आज रेलवे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई बड़ी बातों की घोषणा की गयी. हर अपडेट जानने के लिए आप हमारे साथ लाइव बने रहें.
मुख्य बातें
Indian Railways IRCTC News Live Update : कोरोना वायरस के कारण लगाये गये देशव्यापी लॉकडाउन के कारण स्पेशल ट्रेनों को छोड़कर फिलहाल यात्री ट्रेनें लंबे समय से बंद हैं. हालांकि 1 जून से फिर से कुछ ट्रेनों को शुरू किया जाएगा. इसको लेकर टिकटों की बुकिंग भी शुरू हो गयी है. इधर आज रेलवे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई बड़ी बातों की घोषणा की गयी. हर अपडेट जानने के लिए आप हमारे साथ लाइव बने रहें.
लाइव अपडेट
सभी प्रवासी यात्रियों को मुफ्त भोजन और पीने का पानी उपलब्ध कराया जा रहा
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने बताया कि 1 मई को श्रमिक स्पेशल ट्रेनें शुरू की गई. सभी यात्रियों को मुफ्त भोजन और पीने का पानी उपलब्ध कराया जा रहा है. ट्रेनों और स्टेशनों में सोशल डिस्टेंसिंग और स्वच्छता प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है.
स्पेशल ट्रेनों को चलाने की लागत का 85 प्रतिशत केंद्र सरकार वहन कर रही है
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने बताया, स्पेशल ट्रेनों को चलाने की लागत का 85 प्रतिशत केंद्र सरकार वहन कर रह रही है और 15 प्रतिशत राज्य सरकारें किराए के रूप में वहन कर रही हैं.
आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए जून से 200 स्पेशल ट्रेनें चलाने का लिया गया फैसला
रेल मंत्रालय ने बताया, आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए जून से 200 और स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया गया है. शिकायत थी कि श्रमिक भाई बुकिंग नहीं कर पा रहे हैं इसलिए टिकट काउंटर खोलने का भी फैसला किया गया.
प्रवासी मजदूरों के लिए अगले 10 दिनों में 2600 ट्रेनें चलाई जाएंगी
रेल मंत्रालय ने बताया, भारतीय रेल और राज्य सरकारों ने मिलकर अगले 10 दिनों के लिए एक शेड्यूल बनाया है और 2600 ट्रेनें चलाई जाएंगी. इसमें 36 लाख यात्री सफर कर पाएंगे.
अब तक 35 लाख से ज्यादा श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का इस्तेमाल कर चुके हैं : गृह मंत्रालय
गृह मंत्रालय ने बताया, अब तक 35 लाख से ज्यादा श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का इस्तेमाल कर चुके हैं. बसों से 40 लाख से ज्यादा लोग यात्रा कर चुके हैं. 2 जून से रेलवे और भी स्पेशल ट्रेन चलाएगा जिसके लिए 14 लाख बुकिंग हो चुकी हैं.
80 प्रतिशत ट्रेनें यूपी और बिहार में गयीं
रेलवे बोर्ड ने बताया, रेलवे की ओर से जितनी भी श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलायी गयी. उसमें 80 प्रतिशत केवल बिहार और यूपी में गयीं.
20 मई को चार लाख प्रवासी मजदूरों ने यात्रा की
रेलवे बोर्ड के सचिव ने बताया 1 मई के दौरान सरकार ने जो फैसला लिया कि प्रवासी मजूदरों को अपने राज्य तक पहुंचाये. इसपर राज्य सरकारों की मदद से 1 मई से भारतीय रेल ने काम करना शुरू किया. जहां भी हमारा स्टेशन है वहीं से भी श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलायी गयी. रेलवे बोर्ड ने बताया कि सबसे अधिक ट्रेनें 20 मई को चलायी गयी. उस दिन करीब 4 लाख प्रवासी मजदूरों ने सफर किया.
प्रतिदिन रेल की संख्या 200 से अधिक
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि प्रतिदिन 200 से अधिक ट्रेन हो गयी हैं. 2600 से अधिक प्रवासी श्रमिक ट्रेंने चल चुकी हैं. 40 लाख प्रवासियों को बसों के माध्यम से भी भेजा गया है.
राजधानी रूट की 15 जोड़ी विशेष ट्रेनों में करवा सकते हैं 30 दिन की अग्रिम बुकिंग
भारतीय रेल द्वारा राजधानी एक्सप्रेस के 15 रूटों पर चलायी जा रही विशेष ट्रेनों में यात्री अब 30 दिन की अग्रिम बुकिंग करा सकते हैं. इसकी टिकटें आईआरसीटीसी की वेबसाइट के अलावा टिकट काउंटरों पर भी उपलब्ध होंगी. पहले केवल आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ही बुकिंग की सुविधा प्रदान की गयी थी. इन ट्रेनों की टिकट की बुकिंग अब कम्प्यूटराइज्ड पीआरएस केन्द्रों, डाकघरों, यात्री टिकट सुविधा केन्द्रों के साथ-साथ आईआरसीटीसी के मान्यता प्राप्त एजेंटों और सामान्य सेवा केन्द्रों से भी करायी जा सकती है. भारतीय रेल ने कहा है, इन ट्रेनों में अग्रिम सीटें आरक्षित कराने की अवधि सात दिन से बढ़ाकर 30 दिन कर दी गई है. हालांकि इन ट्रेनों के लिए तत्काल बुकिंग नहीं होगी.
खोले गये टिकट आरक्षण काउंटर
22 मई से चुनिंदा स्टेशनों पर टिकट आरक्षण काउंटर खोल दिया गया. ये बुकिंग काउंटर और सीएससी 25 मार्च को लॉकडाउन लागू होने के बाद से बंद थे. रेल मंत्री पीयूष गोयल की घोषणा के बाद पूरे देश में लगभग 1.7 लाख सीएससी सेंटरों पर ट्रेन टिकटों की बुकिंग शुक्रवार से शुरू हो गयी.
शाम 4 बजे रेल मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस
कोरोना वायरस के कारण लगाये गये देशव्यापी लॉकडाउन के कारण स्पेशल ट्रेनों को छोड़कर फिलहाल यात्री ट्रेनें लंबे समय से बंद हैं. हालांकि 1 जून से फिर से कुछ ट्रेनों को शुरू किया जाएगा. इसको लेकर टिकटों की बुकिंग भी शुरू हो गयी है. इधर आज रेल मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस होने वाली है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का सभी को इंतजार है. रेलवे को लेकर क्या कुछ बड़ी घोषणाएं केंद्रीय रेल मंत्री की ओर से की जाएगी इस पर सभी की नजर होगी.