यात्रियों की लगातार डिमांड को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन के फेरे को बढ़ाने का फैसला लिया है. पश्चिम रेलवे ने 12 स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ाने का फैसला लिया है, यह ट्रेन जोधपुर- चेन्नई – इगमोर के पश्चिम रेलवे स्टेशनों से होकर जायेगी.
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सरकार इस बात का विशेष ध्यान रख रही है कि ट्रेन का परिचालन ज्यादा ना हो और इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है कि यात्रा के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नियमों का पालन किया जाये.
For convenience of passengers & with a view of to meet travel demand, it has been decided to run additional trips of 12 special trains between various destinations over Indian Railways while Jodhpur-Chennai Egmore will be passing over some stations on the zone: Western Railway
— ANI (@ANI) December 31, 2020
लगातार यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यह फैसला लिया है. ज्यादातर जगहों पर अब भी ट्रेन नहीं चल रही है. सरकार इसका भी ध्यान रख रही है कि जिन्हें यात्रा की आवश्यकता है उन्हें परेशानी ना हो. इसी क तहत यह फैसला लिया गया है और ट्रेन के फेरों को बढ़ा दिया गया है.
Also Read: New Year Night Curfew : ओड़िशा सरकार ने लगाया नाइट कर्फ्यू , रात में बाहर निकलने पर रहेगी रोक
नये साल में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर इसका भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है कि अपने परिवार के साथ यात्र कर रहे लोगों को परेशानी ना हो. रेलवे ने कई प्रमुख जगहों पर ट्रेन की सुविधा शुरू कर दी है. सरकार कोरोना संक्रमण से उबरकर धीरे – धीरे यात्रा में भी रियायत दे रही है. कई राज्य इसका भी विशेष ध्यान रख रहे हैं कि कोरोना संक्रमण नये साल में औऱ ना फैले.
रेल इस बात का भी विशेष ध्यान रख रहा है कि लोग अगर अपने पूरे परिवार के साथ कहीं यात्रा पर जाना चाहते हैं तो उन्हें किसी तरह की परेशानी ना हो यही कारण है कि पूर्व मध्य रेल जोन में कोविड के बाद पहली ट्रिप आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन से दक्षिण भारत के तीर्थ स्थलों कन्याकुमारी, रामेश्वरम, जगन्नाथपुरी आदि की यात्रा होगी.
Also Read: 15 फरवरी तक बढ़ गयी फास्टैग लगवाने की तारीख, मिल रहा है विशेष ऑफर
इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आइआरसीटीसी) 31 जनवरी से 13 रात व 14 दिन तक तीर्थ स्थलों का दर्शन करायेगा. वापसी 13 फरवरी को होगी. स्लीपर क्लास में यात्रा सहित नाश्ता, खाना, घुमने के लिए बस, रहने के लिए धर्मशाला की व्यवस्था आदि पर प्रत्येक यात्री 13 हजार 230 रुपये खर्च होंगे.