परीक्षा में हो रही थी देरी तो किया ट्वीट, तेज हुई ट्रेन हो गयी रफ्तार
अक्सर ट्रेन लेट हो जाती है लेकिन एक छात्रा की वजह से ट्रेन की रफ्तार बढ़ गयी. ट्रेन की स्पीड इसलिए बढ़ गयी क्योकि छात्रा को परीक्षा देने में देर हो रही थी.छात्रा परीक्षा देने के लिए वाराणसी जा रही थी. जब छात्रा को लगा कि उसे परीक्षा देने में ट्रेन की वजह से देरी होगी तो उसने रेलवे को ट्वीट कर दिया.
अक्सर ट्रेन लेट हो जाती है लेकिन एक छात्रा की वजह से ट्रेन की रफ्तार बढ़ गयी. ट्रेन की स्पीड इसलिए बढ़ गयी क्योकि छात्रा को परीक्षा देने में देर हो रही थी.छात्रा परीक्षा देने के लिए वाराणसी जा रही थी. जब छात्रा को लगा कि उसे परीक्षा देने में ट्रेन की वजह से देरी होगी तो उसने रेलवे को ट्वीट कर दिया.
इस ट्वीट की वजह से ट्रेन सही समय पर वाराणसी पहुंच गयी और छात्रा परीक्षा दे सकी. गाजीपुर की रहने वाली नाजिया तबस्सुम का डीएलएड बैक पेपर का परीक्षा देने वाराणसी जाना था. दोपहर में उसे परीक्षा देने था. नाजिया ने छपरा वाराणसी सिटी एक्सप्रेस में मऊ से उसने रिजर्वेशन कराया. मऊ में सुबह 6:25 बजे ट्रेन को पहुंचना था लेकिन ट्रेन दो घंटे 53 मिनट की देरी से 9:18 बजे पहुंची.
Also Read: सोशल मीडिया पर की यह गलती तो नौकरी, पासपोर्ट और हथियार का लाइसेंस नहीं मिलेगी, होगी सख्त कार्रवाई
ट्रेन की देरी को देखकर उसके भाई अनवर जमाल ने रेलवे को ट्वीट कर ट्रेन के लेट होने से परीक्षा छूटने की जानकारी दी. इस ट्वीट ने उसने सारी बात बता दी. बहन की परीक्षा 12 बजे से. ट्रेन की देरी के कारण परीक्षा छूट जाएगी. ट्वीट होते ही रेलवे एक्टिव हो गया.
Also Read: अब सचिन ने भी तोड़ी चुप्पी कहा, भारत की संप्रभुता से समझौता नहीं
रेलवे की तऱफ से नाजिया से परीक्षा के संबंध में पूरी जानकारी ली गयी और समय से पहुंचाने का भरोसा दिया और ट्रेन समय पर वाराणसी पहुंच गयी. बहन की नाजिया जब परीक्षा केंद्र पहुंची तो उसके भाई अनवर ने दोबारा ट्वीट कर आभार जताया .