28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways News/IRCTC: झारखंड के रास्ते पुरी-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन, रांची-हावड़ा शताब्दी को रेलवे बोर्ड ने दी मंजूरी

Indian Railways News/IRCTC, Indian Railways Latest News, IRCTC News Today, Ranchi-Howrah Shatabdi Express, Puri-Anand Vihar Special Train: जैसे-जैसे त्योहारों (दुर्गा पूजा 2020, दीपावली, छठ) का मौसम करीब आ रहा है, रेलवे बोर्ड नयी-नयी ट्रेनों की घोषणाएं कर रहा है. रांची से कोलकाता के बीच रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस जल्द चलने लगेगी. इस संबंध में रेलवे बोर्ड की ओर से सूचना जारी की जायेगी. यह ट्रेन रविवार को छोड़कर सप्ताह में सभी दिन चलेगी. पुरी-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन 9 अक्टूबर से झारखंड के रास्ते चलने भी लगी है.

Indian Railways News/IRCTC, Puri-Anand Vihar Special Train: रांची : जैसे-जैसे त्योहारों (दुर्गा पूजा 2020, दीपावली, छठ) का मौसम करीब आ रहा है, रेलवे बोर्ड नयी-नयी ट्रेनों की घोषणाएं कर रहा है. रांची से कोलकाता के बीच रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस जल्द चलने लगेगी. इस संबंध में रेलवे बोर्ड की ओर से सूचना जारी की जायेगी. यह ट्रेन रविवार को छोड़कर सप्ताह में सभी दिन चलेगी. पुरी-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन 9 अक्टूबर से झारखंड के रास्ते चलने भी लगी है.

ट्रेन संख्या 02875 पुरी-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन 9 अक्टूबर, 2020 से प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार को ओड़िशा के पुरी से चलेगी. पुरी से दिन के 10:55 बजे प्रस्थान करेगी. 19:30 बजे टाटानगर पहुंचेगी और यहां से प्रस्थान का समय 19:40 बजे रखा गया है. रांची से कोलकाता के बीच जल्द ही रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस का संचालन से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

यह ट्रेन 22:10 बजे मुरी आयेगी और वहां से 22:12 बजे प्रस्थान करेगी, बोकारो स्टील सिटी में आगमन का समय 23:15 बजे होगा, तो प्रस्थान का समय 23:25 बजे. यह ट्रेन 03:10 बजे बिहार के गया पहुंच जायेगी. गया स्टेशन से यह ट्रेन 03:15 बजे खुलेगी तथा आनंद विहार टर्मिनल रात के 21:35 बजे पहुंचेगी.

Also Read: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 से पहले लालू यादव को रिम्स के निदेशक बंगला से हटाया जायेगा? झामुमो ने कही यह बड़ी बात

इसी तरह ट्रेन संख्या 02876 आनंद विहार-पुरी स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार को खुलेगी. यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से सुबह 6:30 बजे प्रस्थान करेगी. ट्रेन देर रात 00:15 बजे गया पहुंच जायेगी. यहां 5 मिनट रुकने के बाद 00:20 बजे प्रस्थान करेगी.

ट्रेन बोकारो स्टील सिटी सुबह 4:30 बजे पहुंचेगी और 4:35 बजे यहां से रवाना हो जायेगी. मुरी में ट्रेन का आगमन 5:28 बजे होगा और ट्रेन यहां से 5:30 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन सुबह करीब साढ़े सात बजे टाटानगर स्टेशन पहुंचेगी. ट्रेन शाम 16:50 बजे पुरी पहुंच जायेगी.

Also Read: IRCTC/Indian Railways News: पूर्व रेलवे ने दुर्गा पूजा 2020 से पहले दी नयी ट्रेनों की सौगात, झारखंड, बिहार व बंगाल के लोगों को होगा फायदा
9, 11 व 13 अक्टूबर को मार्ग परिवर्तन

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में रेल पटरियों के दोहरीकरण का कार्य होने के कारण ट्रेन संख्या 02875 पुरी-आनंद विहार स्पेशल 9, 11 एवं 13 अक्टूबर, 2020 को पुरी से खुलने वाली यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, फैजाबाद, लखनऊ होते हुए आनंद विहार जायेगी. इसी तरह, वापसी में भी यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग से ही आयेगी.

कुल 22 कोच होंगे ट्रेन में

इन स्पेशल ट्रेनों में सामान यान के 02 कोच, सामान्य श्रेणी के 02 कोच, स्लीपर के 12 कोच, वातानुकूलित थ्री टियर के 04 कोच, वातानुकूलित 2 टियर के एक कोच तथा पैंट्री यान के एक कोच होंगे. यानी यह ट्रेन कुल 22 कोच के साथ चलेगी.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें