Indian Railways: जम्मू में बनेगा नया रेलवे डिवीजन, पीएम मोदी कल करेंगे उद्घाटन, बारामूला समेत इन इलाकों के लिए भी मिलेगी ट्रेन
Indian Railways: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को जम्मू रेल मंडल का ऑनलाइन माध्यम से उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी तेलंगाना में चारलापल्ली नए टर्मिनल स्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी पूर्वी तटीय रेलवे के रायगढ़ रेलवे डिवीजन भवन की भी आधारशिला रखेंगे.
Indian Railways: जम्मू से श्रीनगर के बीच ट्रेन परिचालन का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशी की खबर है. उनकी इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. आने वाले समय में जम्मू और श्रीनगर के बीच ट्रेन सेवा शुरू हो जाएगी. पीएम मोदी कल यानी सोमवार (6 January 2024) को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये नए जम्मू रेलवे डिवीजन का उद्घाटन करने वाले हैं. इसको लेकर पीएमओ ने रविवार को एक बयान में कहा कि इस दौरान पीएम मोदी तेलंगाना में चारलापल्ली नए टर्मिनल स्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी पूर्वी तटीय रेलवे के रायगढ़ रेलवे डिवीजन भवन की आधारशिला रखेंगे.
इन इलाकों के लोगों को होगा विशेष लाभ
पीएमओ ने रविवार को बताया कि जम्मू रेलवे डिवीजन के निर्माण से 742.1 किलोमीटर लंबे पठानकोट, जम्मू, उधमपुर, श्रीनगर, बारामूला, भोगपुर, सिरवाल और बटाला-पठानकोट और पठानकोट से जोगिंदर नगर खंडों को काफी लाभ होगा. पीएमओ ने कहा कि इससे लोगों की लंबित आकांक्षा पूरी होगी और भारत के अन्य हिस्सों से संपर्क में सुधार होगा.
रोजगार के बढ़ेंगे अवसर
पीएमओ ने अपने बयान में कहा कि इससे रोजगार के अवसर पैदा होंगे. बुनियादी ढांचे का विकास होगा, पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और क्षेत्र के समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास को बल मिलेगा. तेलंगाना के मेडचल-मलकाजगिरी जिले में चारलापल्ली न्यू टर्मिनल स्टेशन को प्रवेश के नये प्रावधान के साथ एक नए कोचिंग टर्मिनल के रूप में विकसित किया गया है. इसे करीब 413 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है. अच्छी यात्री सुविधाओं वाले इस पर्यावरण अनुकूल टर्मिनल से सिकंदराबाद, हैदराबाद और काचीगुडा जैसे शहर के मौजूदा कोचिंग टर्मिनलों पर भीड़भाड़ कम होगी.
रायगढ़ रेलवे डिवीजन भवन की रखेंगे आधारशिला
इसके अलावा पीएम मोदी पूर्व तटीय रेलवे के रायगढ़ रेलवे डिवीजन भवन की आधारशिला भी रखेंगे. इससे ओडिशा, आंध्र प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में संपर्क में सुधार होगा.