सर्दी के सितम के बीच भारतीय रेलवे की बड़ी घोषणा, 62 ट्रेनें फरवरी तक रहेंगी रद्द
भारत में सर्दी का सितम बढ़ता जा रहा है. कोहरे की स्थिति सुबह और शाम पूरे उत्तर भारत में बनी हुई है. मौसम की स्थिति को देखते हुए भारतीय रेलवे ने 31 जोड़ी यानी 62 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है.
Indian Railway: भारत में सर्दी का सितम लगातार बढ़ता जा रहा है. कोहरे की वजह से दृश्यता के स्तर में सुबह और शाम कमी दर्ज की जा रही है. इस बीच यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए भारतीय रेलवे ने करीब 31 जोड़ी ट्रेनों और खासकर पूर्वी भारत में जाने वाले ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. इसके अलावा कई ट्रेनों के फेरों को भी घटाया गया है. बता दें कि पटरियों में लगातार दृश्यता में कमी की समस्या देखी जा रही है.
बढ़ते कोहरे के बीच पूर्वी रेलवे की तरफ से 31 जोड़ी यानी 62 ट्रेन मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की गई है. यह सारी ट्रेनें एक दिसंबर से फरवरी तक रद्द रहेंगी. वहीं, कोहरे की वजह से कुछ ट्रेनों का परिचालन तो होगा लेकिन उनके फेरों में कमी की गई है. इस फैसले से दिल्ली से पूर्व दिशा की ओर यानी बिहार-बंगाल आने वाले ज्यादातर मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रा के इच्छुक यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है.
भारतीय रेलवे के अनुसार ये फैसला यात्रियों की सुविधा को देखते हुए लिया गया है. जिससे यात्री दूसरे विकल्पों पर योजनाबद्ध तरीके से यात्रा कर सकेंगे. खराब मौसम होने के बाद अचानक ट्रेनों को रद्द करने के फैसले से यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है. वहीं, मौसम पर भारतीय रेलवे की पूरी नजर है अगर मौसम ठीक हुआ तो इन ट्रेनों को फिस से शुरू करने या खराब हुआ तो इसके रद्द करने की अवधि को बढ़ाया जा सकता है. वहीं, किसी रूट पर भीड़ बढ़ने पर स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था भी की जा सकती है.
Also Read: IRCTC Rail Food News: 27 दिसंबर से ट्रेन में मिलेगा टेस्टी खाना, ऑनलाइन पेमेंट से आपको होगा फायदा
फरवरी तक ये ट्रेनें रद्द
लिच्छवी एक्सप्रेस, हटिया सुपरफास्ट, नई दिल्ली-रोहतक इंटरसिटी, नई दिल्ली-आगरा कैंट इंटरसिटी, नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस, आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस, आनंद विहार-मालदा टाउन एक्सप्रेस, आनंद विहार-गोरखपुर एक्सप्रेस, पुरानी दिल्ली-अलीपुरद्वार,महानंदा एक्सप्रेस, आनंद विहार-हटिया सुपरफास्ट, आनंद विहार टर्मिनल-संतरागाठी एक्सप्रेस ट्रेन