16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian railways irctc login : शुरू हो रही है पैसेंजर ट्रेन, रेलवे ने दिया आदेश

कोरोना संक्रमण के बाद देश में ट्रेन का परिचालन धीरे- धीरे शुरू हो रहा है. अब भी ट्रेन ने कोरोना संक्रमण से पहले वाली रफ्तार नहीं पकड़ी है. मेट्रो सिटी में मेट्रो के परिचालन को इजाजत मिली है, कई नियम और कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए परिचालन किया जा रहा है.

कोरोना संक्रमण के बाद देश में ट्रेन का परिचालन धीरे- धीरे शुरू हो रहा है. अब भी ट्रेन ने कोरोना संक्रमण से पहले वाली रफ्तार नहीं पकड़ी है. मेट्रो सिटी में मेट्रो के परिचालन को इजाजत मिली है, कई नियम और कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए परिचालन किया जा रहा है.

आज भी कई जगहों पर पैसेंजर ट्रेन नहीं चल रही है. इसके ना चलने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई जगहों पर रेलवे दोबारा पैसेंजर ट्रेन चलाने को लेकर फैसला ले रहा है.

Also Read: क्या है लॉन्ग कोविड, जानें इसके लक्षण- सीधे करता है ऑर्गन पर हमला

पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में सभी स्टेशन प्रबंधक , स्टेशन अधीक्षक को निर्देश दिया गया है कि सभी चीजों को मजबूत कर लें जिसमें काउंटर, एटीवीएम जैसी कई जरूरी चीजें शामिल हैं.

निर्देश आने के बाद रेलवे ने इस पर काम शुरू कर दिया है. रेलवे के इस फैसले से जाहिर है कि पैसेंजर ट्रेन का परिचालन दोबारा शुरू हो सकता है. माना जा रहा है कि यह जनवरी से शूरू होगा हालांकि अबतक तारीख का ऐलान नहीं किया गया है कि यह कब से शूरू होगा.

Also Read: sarkari naukri : 8 वीं से लेकर ग्रेजुएट तक कर सकते हैं आवेदन, 749 पद हैं खाली

खबर है कि पहले दौर के पैसेंजर ट्रेन परिचालन में गोरखपुर से नरकटियागंज, गोरखपुर से सिवान, छपरा और गोरखपुर से नौतनवा गोंडा के लिए ट्रेन चलाये जा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें