Indian Railways : अब महिलाओं की रेलयात्रा को सुरक्षित बनायेगा ‘मेरी सहेली’ अभियान

Indian Railways/IRCTC news : अगर आप महिला हैं और अकेले रेल यात्रा कर रही हैं, तो घबराएं नहीं अब रेलवे ने अकेले यात्रा कर रही महिलाओं को सुरक्षा देने के लिए एक नये अभियान की शुरुआत की है. महिलाओं को सुरक्षा देने वाले इस अभियान को ‘मेरी सहेली’ नाम दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2020 11:08 AM
an image

Indian Railways news : अगर आप महिला हैं और अकेले रेल यात्रा कर रही हैं, तो घबराएं नहीं अब रेलवे ने अकेले यात्रा कर रही महिलाओं को सुरक्षा देने के लिए एक नये अभियान की शुरुआत की है. महिलाओं को सुरक्षा देने वाले इस अभियान को ‘मेरी सहेली’ नाम दिया गया है.

‘मेरी सहेली अभियान’ रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के सहयोग से चलाया जा रहा है. इस अभियान में आरपीएफ की महिला विंग की महिलाएं शामिल होंगी, जो यात्रा के दौरान अकेले सफर कर रही महिलाओं से उनका हालचाल पूछेगी और उनकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखेंगी.

‘मेरी सहेली अभियान’ का उद्देश्य सफर के दौरान महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध को रोकना है. विंग में शामिल महिलाएं रास्ते में महिलाओं को जागरूक करेंगी और उनकी सुरक्षा में जुटी रहेंगी. यह विंग महिलाओं को बतायेगी कि अगर रास्ते में कोई परेशानी हो तो रेल सुरक्षा बल के हेल्पलाइन नंबर 182 पर फोन करें.

Also Read: अनुराग कश्यप पर रेप का आरोप लगाने वाली अभिनेत्री पायल घोष रिपब्लिकन पार्टी में शामिल

मेरी सहेली अभियान के तहत तो विंग बनाया गया है उसमें केवल महिला कर्मचारी शामिल हैं और वे पूरे रास्ते मुस्तैद रहेंगी. मेरी सहेली अभियान अभी पश्चिम रेलवे द्वारा शुरू किया गया है जो फिलहाल कुछ ट्रेनों पर लागू होगा.

Posted By : Rajneesh Anand

Exit mobile version