Loading election data...

Indian Railways News : अनलॉक पीरियड में पटरी पर लौट रही रेलवे की कमाई, जुलाई से सितंबर तक यात्री सेवाओं से बढ़ी आमदनी

Indian Railways News : कोरोना काल में लॉकडाउन के बाद शुरू हुई अनलॉक की प्रक्रिया के दौरान भारतीय रेलवे ने वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही में यात्री सेवाओं के जरिए करीब 2000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है. चालू वित्त वर्ष में पहली बार भारतीय रेलवे की यात्री सेवाओं से कमाई खर्च से अधिक हुई है. दूसरी तिमाही में रेलवे का यात्री श्रेणी से राजस्व वसूली 2,325 करोड़ रुपये रही है.

By Agency | October 21, 2020 10:02 PM

Indian Railways News : कोरोना काल में लॉकडाउन के बाद शुरू हुई अनलॉक की प्रक्रिया के दौरान भारतीय रेलवे ने वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही में यात्री सेवाओं के जरिए करीब 2000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है. चालू वित्त वर्ष में पहली बार भारतीय रेलवे की यात्री सेवाओं से कमाई खर्च से अधिक हुई है. दूसरी तिमाही में रेलवे का यात्री श्रेणी से राजस्व वसूली 2,325 करोड़ रुपये रही है.

बता दें कि देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से देश में लागू लॉकडाउन में रेलवे की यात्री ट्रेनों को पूरी तरह से निलंबित कर दिया गया था. यह बात दीगर है कि लॉकडाउन के दौरान देश में अफरा-तफरी का माहौल बनने के बाद प्रवासी श्रमिकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए राज्यों की मांग पर रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया था.

167 में पहली बार रेलवे ने बुकिंग से ज्यादा रकम किया रिफंड

सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत मिली जानकारी के अनुसार, 167 साल के इतिहास में पहली बार भारतीय रेलवे ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में टिकट बुकिंग से हुई आमदनी से ज्यादा रकम लोगों को रिफंड की. इस तरह रेलवे की आमदनी खर्च के मुकाबले कम यानी 1,066 करोड़ रुपये नुकसान में रही. यह जानकारी मध्य प्रदेश के चंद्र शेखर गौड़ ने आरटीआई के तहत मांगी थी.

माल ढुलाई से कमाई बनी रही मजबूत

हालांकि, रेलवे की माल ढुलाई से होने वाली कमाई मजबूत बनी रही. पहली तिमाही की तुलना में दूसरी तिमाही में यह 5,873.64 करोड़ रुपये बढ़ गई. वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में कोरोना वायरस संकट के चलते रेलवे की यात्री सेवाएं पूरी तरह बंद रहीं. ऐसे में रेलवे को यात्री खंड में अप्रैल में 531.12 करोड़ रुपये, मई में 145.24 करोड़ रुपये और जून में 390.6 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.

800 ट्रेनों के शुरू होने के बाद हालत में हुआ सुधार

आंकड़ों के मुताबिक, यात्री सेवाएं बहाल होने और चरणबद्ध तरीके से 800 रेलगाड़ियों का परिचालन करने के चलते रेलवे की यात्री सेवा खंड से आमदनी में सुधार हुआ है. रेलवे ने इस खंड से जुलाई में 560.99 करोड़ रुपये, अगस्त में 830.55 करोड़ रुपये और सितंबर में 934.16 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस प्रकार, 2020-21 की जुलाई-सितंबर तिमाही में रेलवे की यात्री सेवाओं से कुल आमदनी 2,325.7 करोड़ रुपये रही. चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही की समाप्ति पर भारतीय रेलवे की यात्री किराये से कुल आय 1,258.74 करोड़ रुपये रही, जबकि माल ढुलाई से आय 49,347.62 करोड़ रुपये रही.

Also Read: IRCTC/ Indian Railways Latest Updates : त्योहारी सीजन में महिलाओं को रेलवे ने दिया ‘स्पेशल गिफ्ट’

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version