Indian Railways News/IRCTC: 15 अक्तूबर से 6 स्पेशल ट्रेन चलायेगा पूर्व रेलवे, मिथिलांचल, उत्तर बंगाल के साथ झारखंड को भी होगा फायदा

Indian Railways News/IRCTC, Eastern Railway, Festive Special Trains: पूर्व रेलवे की ओर से छह त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया गया है. तीन ट्रेनें सियालदह से व तीन ट्रेनें हावड़ा से खुलेंगी. इन छह ट्रेनों में मिथिलांचल के लिए दो व उत्तर बंगाल के लिए दो ट्रेनें शामिल हैं. इन ट्रेनों से उत्तर बंगाल और बिहार के मिथिलांचल के लोगों को सबसे ज्यादा फायदा होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2020 11:16 PM

Indian Railways News/IRCTC, Eastern Railway, Festive Special Trains: कोलकाता (जे कुंदन) : पूर्व रेलवे की ओर से छह त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया गया है. तीन ट्रेनें सियालदह से व तीन ट्रेनें हावड़ा से खुलेंगी. इन छह ट्रेनों में मिथिलांचल के लिए दो व उत्तर बंगाल के लिए दो ट्रेनें शामिल हैं. इन ट्रेनों से उत्तर बंगाल और बिहार के मिथिलांचल के लोगों को सबसे ज्यादा फायदा होगा.

जानकारी के अनुसार, फिलहाल यह 6 ट्रेनें 15 अक्तूबर से 30 नवंबर तक चलेंगी. दिसंबर से यह ट्रेनें चलेंगी कि नहीं, इसका फैसला बाद में लिया जायेगा. हालांकि, 6 ट्रेनों के शुरू होने की घोषणा अभी तक आधिकारिक तौर पर नहीं हुई है, लेकिन हावड़ा व सियालदह डिवीजन ने ट्रेनें चलाने को लेकर हरी झंडी दे दी है.

उम्मीद है कि एक-दो दिन के अंदर इसकी घोषणा कर दी जायेगी. मालूम हो कि पूर्व रेलवे 12 अक्तूबर, 2020 से तीन स्पेशल ट्रेनें शुरू करने जा रही हैं, जिसमें बिहार के लिए एक ट्रेन है. यह ट्रेनें सियालदह-नयी दिल्ली-सियालदह सुपरफास्ट एसी स्पेशल, हावड़ा-जमालपुर-हावड़ा स्पेशल और मालदा-दिल्ली- मालदा स्पेशल हैं.

Also Read: IRCTC/Indian Railways News: पूर्व रेलवे ने दुर्गा पूजा 2020 से पहले दी नयी ट्रेनों की सौगात, झारखंड, बिहार व बंगाल के लोगों को होगा फायदा
6 फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों के नाम

  • 02343/02344, सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल- प्रतिदिन (दार्जीलिंग मेल के समय के अनुसार)

  • 03185/03186, सियालदह-जयनगर स्पेशल, प्रतिदिन (गंगासागर एक्सप्रेस के समय के अनुसार)

  • 03141/03142, सियालदह- न्यू अलीपुरद्वार स्पेशल, प्रतिदिन (तीस्ता-तोर्सा एक्सप्रेस के समय अनुसार)

  • 02331/02332, हावड़ा-जम्मूतवी स्पेशल, प्रतिदिन (हिमगिरि एक्सप्रेस के समय अनुसार)

  • 03021/03022, हावड़ा-रक्सौल स्पेशल, प्रतिदिन (मिथिला एक्सप्रेस के समय के अनुसार)

  • 03019/03020, हावड़ा-काठगोदाम स्पेशल, प्रतिदिन (बाघ एक्सप्रेस के समय अनुसार)

Also Read: Indian Railways Latest News/IRCTC: रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस को चलाने की रेलवे बोर्ड ने दी मंजूरी, कल से चलेगी स्पेशल ट्रेन

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version