Loading election data...

Indian Railways News/Lockdown: 63 फीसदी लोग नहीं चाहते कि ट्रेन चले, 72 फीसदी लोग विमान सेवा शुरू करने के खिलाफ, सर्वे में हुआ खुलासा

Indian Railways News/Lockdown, Rail Services, Metro, Train Services, Air Services, Cinme Hall, Multiplex, Unlockdown 3 Guidelines: केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से बुधवार (29 जुलाई, 2020) को अनलॉक 3 के गाइडलाइंस जारी किये जाने से पहले देश भर के 72 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल और जिम जाने के पक्ष में नहीं हैं. 63 प्रतिशत लोगों का मानना है कि स्थानीय ट्रेन सेवा शुरू नहीं की जानी चाहिए, क्योंकि इससे कोरोना वायरस संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ेगा. एक सर्वेक्षण में यह जानकारी सामने आयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2020 8:13 PM
an image

कोलकाता : केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से बुधवार (29 जुलाई, 2020) को अनलॉक 3 के गाइडलाइंस जारी किये जाने से पहले देश भर के 72 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल और जिम जाने के पक्ष में नहीं हैं. 63 प्रतिशत लोगों का मानना है कि स्थानीय ट्रेन सेवा शुरू नहीं की जानी चाहिए, क्योंकि इससे कोरोना वायरस संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ेगा. एक सर्वेक्षण में यह जानकारी सामने आयी है.

सोशल मीडिया आधारित मंच ‘लोकल सर्कल्स’ द्वारा देश के 255 जिलों में 34,000 लोगों के बीच कराये गये सर्वेक्षण में सामने आया कि 72 प्रतिशत लोग संक्रमण फैलने की आशंका के कारण अगले 60 दिन तक मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल जाने के पक्ष में नहीं हैं. सिर्फ छह फीसदी लोगों के विचार अलग हैं.

कंपनी के मुताबिक, एक अगस्त से अनलॉक-3 (Unlock 3.0) के दिशा-निर्देश की घोषणा आने से पहले लोगों की नब्ज टटोलने के विचार से सर्वेक्षण किया गया था. सर्वे करने वालों ने कहा कि एक अगस्त से मेट्रो और स्थानीय रेल सेवा पुनः शुरू करने के मुद्दे पर 63 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे इसके पक्ष में नहीं हैं. 29 प्रतिशत लोगों के अनुसार स्थानीय रेल सेवा पुनः शुरू की जानी चाहिए.

Also Read: ईद के दिन ममता ने बंगाल में संपूर्ण लॉकडाउन से दी छूट, भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कही यह बात

अगले महीने से अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा शुरू करने के मुद्दे पर 62 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वह इसके लिए राजी नहीं हैं, जबकि 31 प्रतिशत लोग इसके पक्ष में हैं. भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 48,513 नये मामले सामने आने के साथ ही देश में बुधवार को कुल संक्रमितों की संख्या 15 लाख के पार चली गयी.

महज दो दिन पहले ही यह आंकड़ा 14 लाख के पार पहुंचा था. इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 9,88,029 हो गयी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 के मामले बढ़कर 15,31,669 हो गये हैं, जबकि पिछले 24 घंटों में 768 और लोगों की मौत होने से देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 34,193 हो गयी.

Also Read: कोरोना वायरस की कड़ी तोड़ने के लिए सप्ताह में दो दिन लॉकडाउन नियम के बीच पश्चिम बंगाल में सन्नाटा

Posted By : Mithilesh Jha

Exit mobile version