इंडियन रेलवे ने दोबारा शुरू की 24 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन, आज से ही इन गाड़ियों में सफर कर सकेंगे लाखों सवारी

Indian Railway News देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में बीते कुछ में कमी दर्ज हुई है. कोरोना के मामलों के आ रही गिरावट के बीच भारतीय रेलवे ने 5 और 6 जून से 24 स्पेशल यात्री ट्रेनों की सेवाएं फिर से शुरू करने का निर्णय लिया हैं. भारतीय रेलवे ने पहले इन ट्रेनों को विभिन्न जोन ने निलंबित कर दिया था. पूर्वोत्तर रेलवे ने 18 एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों को निरस्त किया हैं. जो 15 जून से चलना शुरू हो जाएंगी. सभी ट्रेनें दिल्ली व मुंबई रूट पर चलेंगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2021 10:30 PM

Indian Railway News देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में बीते कुछ में कमी दर्ज हुई है. कोरोना के मामलों के आ रही गिरावट के बीच भारतीय रेलवे ने 5 और 6 जून से 24 स्पेशल यात्री ट्रेनों की सेवाएं फिर से शुरू करने का निर्णय लिया हैं. भारतीय रेलवे ने पहले इन ट्रेनों को विभिन्न जोन ने निलंबित कर दिया था. पूर्वोत्तर रेलवे ने 18 एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों को निरस्त किया हैं. जो 15 जून से चलना शुरू हो जाएंगी. सभी ट्रेनें दिल्ली व मुंबई रूट पर चलेंगी.

दरअसल, कई राज्यों में कोरोना के नए मामले कम दर्ज हो रहे हैं और ऐसे में काम की तलाश में लोग वापस अपने राज्यों से महानगरों की ओर लौट रहे हैं. इसका असर ट्रेनों पर भी दिखने लगा है. जानकारी के मुताबिक, कई ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट काफी लंबी हो गई है, जिसके चलते यात्रियों को आरक्षित टिकट नहीं मिल पा रहा है. इस बीच, भारतीय रेलवे की ओर से दो दर्जन स्पेशल यात्री ट्रेनों की सेवाएं फिर से शुरू करने के फैसले से यात्रियों को राहत मिलने की उम्मीद है. भारतीय रेलवे ने 5 और 6 जून से विशेष ट्रेनों की सेवाएं शुरू करने को लेकर अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्विट कर जानकारी दी है. रेलवे ने कहा कि ट्रेनों का स्टॉपेज, समय और रूट पहले की तरह ही रहेगा.

वहीं, रेलमंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को ट्वीट कर बताया कि गोरखपुर-पनवेल, गोरखपुर-आनंद विहार और छपरा-पनवेल के बीच ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन सेवा शुरू की जा रही है. यह ट्रेनें झांसी, कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, और बलिया जैसे शहरों से होकर जाएगी. रेलवे के इस फैसले से बिहार और उत्तर प्रदेश के रेल यात्रियों को बड़ी राहत मिलने की संभावना जतायी जा रही है.

फिर से शुरू होने वाली ट्रेनों की सूची

ट्रेन संख्या 05591/0552 : दरभंगा-हरनगर डेमू पैसेंजर स्पेशल 5 जून से शुरू

ट्रेन संख्या 05579 : दरभंगा-झांझारपुर डेमू पैसेंजर स्पेशल 5 जून से शुरू

ट्रेन संख्या 05580 : झंझारपुर-दरभंगा डेमू पैसेंजर स्पेशल 6 जून से शुरू

ट्रेन संख्या 05230/05229 : सहरसा-बरहरा कोठी डेमू पैसेंजर स्पेशल 5 जून से शुरू

ट्रेन संख्या 05238/05237 : बरहरा कोठी-बनमनखी डेमू पैसेंजर स्पेशल 5 जून से शुरू

ट्रेन संख्या 03224/03223 : राजगीर-फतुहा मेमू पैसेंजर स्पेशल 5 जून से से शुरू

ट्रेन संख्या 03641/03642 : पं दीन दयाल उपाध्याय जं-दिलदारनगर जं पैसेंजर स्पेशल 5 जून से फिर से शुरू

ट्रेन संख्या 03647/03648 : दिलदारनगर-ताड़ीघाट पैसेंजर स्पेशल 5 जून से शुरू

ट्रेन संख्या 03356/03355 : गया-किउल मेमू पैसेंजर स्पेशल 5 जून से शुरू

ट्रेन संख्या 05519/05520 : वैशाली-सोनपुर डेमू स्पेशल 5 जून से शुरू

ट्रेन संख्या 03368 : सोनपुर-कटिहार मेमू स्पेशल 5 जून से शुरू

ट्रेन संख्या 03367 : कटिहार-सोनपुर मेमू स्पेशल 6 जून से शुरू

Also Read: वैक्सीन पासपोर्ट का भारत ने किया पुरजोर तरीके से विरोध, डॉ हर्षवर्धन ने कहा- विकासशील देशों के साथ नहीं चलेगी भेदभाव वाली पॉलिसी

Next Article

Exit mobile version