16 अगस्त से रेलवे चलायेगा इन जगहों के लिए अनारक्षित स्पेशल पैसेंजर ट्रेन, देखें लिस्ट…
Indian railways latest news : इन स्पेशल ट्रेन में रिजर्वेशन की कोई व्यवस्था नहीं होगी. पश्चिम रेलवे के मुख्य पब्लिक रिलेशन आफिसर सुमित ठाकुर ने प्रेस रिलीज के माध्यम से मीडिया को यह जानकारी दी है.
Indian railways news : पश्चिमी रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 16 अगस्त से प्रतिदिन के हिसाब से पैसेंजर ट्रेन चलाने का निर्णय किया है. इन स्पेशल ट्रेन में रिजर्वेशन की कोई व्यवस्था नहीं होगी. पश्चिम रेलवे के मुख्य पब्लिक रिलेशन आफिसर सुमित ठाकुर ने प्रेस रिलीज के माध्यम से मीडिया को यह जानकारी दी है. इस रिलीज में यह बताया गया है कि स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कोरोना गाइडलाइन के अनुसार ही होगा.
16 अगस्त से चलने वाली गाड़ियों की सूची
-ट्रेन नंबर 09521/09522 राजकोट से सोमनाथ पैसेंजर ट्रेन (प्रतिदिन). राजकोट-सोमनाथ स्पेशल ट्रेन यह राजकोट से 18:05 बजे रोज खुलेगी और सोमनाथ 23:25 में पहुंचेगी.
-ट्रेन नंबर 09522 सोमनाथ -राजकोट स्पेशल ट्रेन. यह ट्रेन सोमनाथ से 04:35 पर खुलेगी और 09:45 बजे उसी दिन राजकोट पहुंचेगी. इस ट्रेन का परिचालन 16 अगस्त से होगा.
-ट्रेन नंबर 09516/09515 पोरबंदर-कनालुस पैसेंजर स्पेशल ट्रेन
यह स्पेशल ट्रेन पोरबंदर से 10:25 बजे खुलेगी और उसी दिन 12:50 बजे कनालुस पहुंचेगी. यह ट्रेन 16 अगस्त से चलेगी.
-ट्रेन नंबर 09131/09132 आनंद-गोधरा मेमू स्पेशल ट्रेन रोज चलेगी. 09131 आनंद-गोधरा स्पेशल ट्रेन आनंद से 05:10 बजे खुलेगी और उसी दिन 07:45 बजे गोधरा पहुंचेगी.
-09132 गोधरा-आनंद स्पेशल ट्रेन गोधरा से 08:30 बजे खुलेगी और 10:50 बजे आनंद पहुंचेगी. इस ट्रेन का परिचालन भी 16 अगस्त से होगा.
ट्रेनों की विस्तृत सूची और अधिक जानकारी के लिए यात्री रेलवे की अधिकारिक वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर जा सकते हैं. रेलवे ने यात्रियों से कोरोना प्रोटोकॉल के पालन का आग्रह किया है और उन्हें सख्त निर्देश भी दिया है कि अगर कोरोना नियमों का पालन नहीं हुआ तो उनपर कार्रवाई भी हो सकती है.
Posted By : Rajneesh Anand