Loading election data...

100 से ज्यादा ट्रेनों का परिचालन बंद, यात्रियों की कम संख्या को लेकर रेलवे ने किया फैसला

उत्तर रेलवे की तरफ से जारी किये गये नोटिस के अनुसार 28 ट्रेनों का परिचालन अगले शनिवार और मंगलवार से बंद कर दिया गया है. इसकी शुरुआत कब होगी इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गयी है नोटिस में लिखा है अगले आदेश तक परिचालन बंद रहेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2021 8:46 AM
an image

देश में कोरोना संक्रमण का असर अब यात्राओं पर भी दिखने लगा है. भारतीय रेलवे ने लगभग 100 ट्रेनों का परिचालन अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि जिन रास्तों पर यह ट्रेन चल रही थी वहां यात्रियों की संख्या कम थी.

उत्तर रेलवे की तरफ से जारी किये गये नोटिस के अनुसार 28 ट्रेनों का परिचालन अगले शनिवार और मंगलवार से बंद कर दिया गया है. इसकी शुरुआत कब होगी इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गयी है नोटिस में लिखा है अगले आदेश तक परिचालन बंद रहेगा.

उत्तर रेलवे ने यह भी जानकारी दी है कि कई ट्रेनों के परिचालन कम में किया गया है जो सप्ताह में तीन दिन चलती थीं उसे सप्ताह में एक दिन कर दिया गया है. उत्तर रेलवे द्वारा 28 ट्रेनें रद्द की गई हैं जिसमें आठ शताब्दी एक्सप्रेस, दो राजधानी एक्सप्रेस, दो दुरंतो एक्सप्रेस और एक वंदे भारत एक्सप्रेस की सेवाएं शामिल हैं.उत्तर रेलवे ने इन ट्रेनों को ‘‘अगली सूचना तक” रद्द कर दिया है.

इनमें दिल्ली से कालका, हबीबगंज, अमृतसर, चंडीगढ़ के लिए रवाना होने वाली शताब्दी ट्रेनें, दिल्ली से चेन्नई, बिलासपुर जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस, जम्मू तवी और पुणे जैसी जगहों के लिए दुरंतो ट्रेनें शामिल हैं.अधिकारियों ने कहा कि लोकप्रिय ट्रेनों में यात्रियों की कम संख्या से यह पता चलता है कि कोरोना वायरस मामलों में वृद्धि के बीच कम संख्या में लोग यात्रा कर रहे हैं.

Also Read: क्या लगेगा लॉकडाउन? कोरोना के हालात पर पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों से की चर्चा

इस तरह केंद्रीय रेलवे डिविजन ने भी 24 ट्रेनों के परिचालन को 30 जून तक बंद करने का फैसला लिया है. 10 मई से इन ट्रेनों का परिचालन बंद किया जा रहा है. मध्य रेलवे ने 23 यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इनमें नागपुर-कोल्हापुर स्पेशल 29 जून तक, सीएसएमटी-कोल्हापुर स्पेशल 1 जुलाई तक, सीएसएमटी-पुणे स्पेशल 30 जून तक शामिल है.

एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने अंग्रेजी अखबार इकोनॉमिक टाइम्स से बातचीत में बताया कि लोग यात्रा कम कर रहे हैं. ऐसा नहीं है कि हम कोरोना संक्रमण की वजह से ही ये फैसला ले रहे हैं. हम साधारण दिनों में भी इस तरह के फैसले लेते हैं यह एक साधारण फैसला है जो आम दिनों में भी लिया जाता है. हम यह नहीं कह सकते कि कोरोना ही इसका मुख्य कारण है.

Also Read: मुंबई पुलिस ने फिल्म शोले के गब्बर की स्टाइल में दी सीख, दो- दो मास्क पहनें

देश में बढ़ते संक्रमण के इस दौर में भारत सरकार ने लॉकडाउन का फैसला नहीं लिया है लेकिन राज्यों ने अपने शहरों में पाबंदियां लगा रखी है. ट्रेन के परिचालन रद्द होने का एक अहम कारण यह भी हो सकता है कि लोग अपने राज्यों में लगी पाबंदियों की वजह से यात्रा नहीं कर पा रहे हैं.

Exit mobile version